BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अक्तूबर, 2008 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने मुर्ग़ी पर तोप चला दी: नीतीश
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली आए हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में पटना के एक युवक की पुलिस गोलीबारी में मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि इस घटना को टाला जा सकता था.

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के विरोध में नीतीश कुमार एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने दिल्ली आए हुए हैं.

मुंबई की घटना के बारे में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जो कुछ उन्होंने टीवी पर देखा, उससे यही लगता है कि पुलिस को उस लड़के को गिरफ़्तार करने की कोशिश करनी चाहिए थी.

मुंबई में सोमवार सुबह बेस्ट की बस में पटना के एक लड़के राहुल राज ने देसी पिस्तौल से पहले तो कंडक्टर को डराया और फिर गोलियाँ भी चलाईं.

इस कारण उस बस को एक पुलिस चौकी के पास रोका गया. वीडियो फ़ुटेज में उस लड़के को पिस्तौल के साथ कुछ कहते दिखाया गया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस की एक टीम मौक़े पर पहुँची.

मुंबई पुलिस का दावा है कि उसने लड़के को हथियार डालने को कहा लेकिन उसने गोलीबारी की और फिर पुलिस की जवाबी गोलीबारी में राहुल राज बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत भी हो गई.

निर्देश

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में नीतीश कुमार ने कहा कि टीवी फ़ुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि लड़के के पास पिस्तौल थी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा- पुलिस ने एक मुर्ग़ी पर तोप चला दी.

नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को कहा है कि वे इस मामले पर महाराष्ट्र अधिकारियों से सूचना हासिल करें और उन्हें अवगत कराएँ.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव श्याम रजक ने भी इस घटना की निंदा की है.

कुछ मीडिया ख़बरों में यह भी बताया गया है कि पटना के उस लड़के ने मुंबई पुलिस आयुक्त से बात करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और राज ठाकरे को मारने की भी बात कही.

मुंबई पुलिस का दावा है कि पहले उन पर फ़ायरिंग की गई और फिर जवाबी कार्रवाई में राहुल राज मारा गया. इसी महीने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

वैसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला भी अदालत में चल रहा है. पिछले दिनों राज ठाकरे को गिरफ़्तार भी किया गया था लेकिन फिर उन्हें ज़मानत मिल गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई पुलिस की गोली से मारा गया युवक
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के वकील जौनपुर के
26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार बंद का ख़ास असर नहीं
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे को अंतरिम ज़मानत मिली
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई से पटना लौटे छात्रों की दास्ताँ
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>