|
मुंबई से पटना लौटे छात्रों की दास्ताँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में आयोजित रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा रोज़गार की ख़ुशखबरी के बजाए सैकड़ों उत्तर भारतीय छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट के अलावा पवन कुमार नामक छात्र के लिए मौत की बुरी खबरें लेकर आई. पवन बिहार के नालंदा ज़िले के नूरसराय के एक मज़दूर जगदीश प्रसाद के इकलौते बेटे थे और रेलवे में नौकरी करना उनका सपना था. वो मुंबई में राज ठाकरे के समर्थकों की मारपीट के बाद अपनी जान गवां बैठे. बिहार के हज़ारों छात्र जब मुंबई से लौटकर पटना आए तो उनमें से कुछ ने अपने साथ बीती घटनाओं को बयान किया. पंकज की कहानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं के लाठी-डंडों के शिकार बने पटना के छात्र पंकज कुमार कहते हैं,'' शनिवार की रात मैं यह समझ नहीं सका कि यह क्या हो रहा था. कुछ लोग अचानक मेरे होटल के कमरे में घुस आए.''
उनमें से एक ने कहा, ‘यही है... पर एक ने कहा कि पहले यह देख लो कि ये परीक्षार्थी है कि नहीं.' और उन लोगों ने पहले मेरा एडमिट कार्ड मांगा. फिर जैसे ही वह संतुष्ट हो गए कि मैं रेलवे की परीक्षा देने आया हूँ और मुझ पर मुक्कों और डंडों की बरसात होने लगी. गालियों की तो बात ही छोड़िए. उस वक़्त रात के आठ बज रहे होंगे. अंजान जगह पर अचानक यूँ पिटा जाना मेरी कल्पना से परे था. मैं असहाय था. जब मैं गिर पड़ा तो शायद वो लोग चले गए. काफ़ी देर बाद जब होश आया तो मेरे पास एडमिट कार्ड भी नहीं था. मैं रात भर कराहता रहा. और किसी तरह रात बिता सका. जीतेंद्र की दास्ताँ बिहार के सहरसा जिले के परीक्षार्थी जीतेंद्र कुमार का परिवार आर्थिक रूप से काफ़ी कमज़ोर है. जीतेंद्र बताते हैं,'' हम लोगों के पास इतने पैसे नहीं थे कि हम किसी होटल के कमरे में ठहर सकें. मैं अपने दोस्त मनोज और विकास के साथ रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर सोया था. अचानक मनसे के दस-बारह कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ पहुँच गए.
उन्होंने आते ही मात्र इतना पूछा कि क्या मैं बिहार से हूँ. बस क्या था. हमारा जवाब सुनते ही वे हमारे बैग की तलाशी लेने लगे और मेरे मोबाइल फ़ोन को अपने क़ब्ज़े में लेते हुए कहा कि मैंने यह मोबाइल चुराया है. हम तीनों दोस्तों की समझ में कुछ नहीं आया. हमें कुछ भी सोचने का मौक़ा तक नहीं मिला और हमें बेरहमी से पीटा जाने लगा. बचाव के लिए वहाँ कोई नहीं था. सब दर्शक बने देख रहे थे. हम लोगों की क़िस्मत अच्छी थी कि उनकी नज़र कुछ अन्य बिहारी छात्रों पर पड़ी और वे उनकी तरफ आक्रामक तरीक़े से लपक पड़े. हिलसा के रहने वाले अमित कुमार बताते हैं, ''मुझे इस बात का ग़म नहीं के मुझे मारा-पीटा गया. पर दुख तो इस बात का है कि हम मुंबई में जिस मानसिक यातना के शिकार हुए ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं तो यह कहता हूँ कि इतने ओछेपन तक हम कभी नहीं पहुँच सकते. उस वक़्त भी नहीं जब मुंबई या महाराष्ट्र का कोई आदमी हमें पटना में मिले.'' हमें ‘भूखा’, ‘नंगा’ .... ‘भिखारी’ क्या नहीं कहा गया. मुझे लात-घूसों का शिकार बनाया गया. मैं तब भावुक हो उठा जब मेरी आँखों के सामने मेरा प्रवेशपत्र टुकड़े-टुकड़े कर डाला गया. तब तो जैसे लगा कि मेरे पैरों की ज़मीन खिसक गई. मेरे दिल में अब यह बात आई कि बेरोज़गारी के दंश तो वर्षों से झेल रहा हूँ और अब प्रताड़ना ही झेलना बाक़ी था. वह भी हो गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस छात्र का शव पहुँचने पर हंगामा तेज़ हुआ21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज्यसभा: छात्रों के ख़िलाफ़ हिंसा पर बहस21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को अंतरिम ज़मानत मिली22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कल्याण में राज समर्थकों का हंगामा21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस संसद के दोनों सदनों में हंगामा21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||