|
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमशेदपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एक ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया है. सोमवार को ये वारंट मुंबई पुलिस को मिल गया. यह वारंट बिहार के लोगों के प्रति उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए जारी किया गया है और इसमें कहा गया है कि इस पर इसी सप्ताह कार्रवाई की जाए. पुलिस उपायुक्त मिलिंद भरांबे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हमें जमशेदपुर अदालत से जारी ग़ैर ज़मानती वारंट मिला है. हम इस पर इस सप्ताह के दौरान ही कार्रवाई करेंगे." उन्होंने कहा, "ठाकरे के ख़िलाफ़ यह वारंट बिहार के लोगों के प्रति उनकी कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी के लिए जारी किया गया है. इसे जमशेदपुर पुलिस ने हम तक पहुँचाया है और इस पर हम इस सप्ताह के अंत तक कार्रवाई करेंगे क्योंकि ठाकरे आजकल शहर से बाहर हैं." भावनाएं आहत करने का आरोप यह ग़ैर ज़मानती वारंट प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एके तिवारी ने 30 सितंबर को जारी किया था और इसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता को 17 नवंबर को उनकी अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है. अदालत का यह निर्देश एक वकील हम्मेद रज़ा ख़ान के ठाकरे के खिलाफ़ एक याचिका दायर करने के बाद आया है जिसमें ठाकरे पर समाज के एक हिस्से की धार्मिक भावनाएँ आहत करने का आरोप लगाया गया था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव अतुल सरपोतदार ने कहा, "राज ठाकरे 25 नवंबर तक कोंकण और पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र के दौरे पर हैं और यह गृह मंत्रालय का निर्णय होगा कि उन्हें ग़िरफ़्तार किया जाए या नहीं." इससे पहले आरोप लगाया गया था कि एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के सीमावर्ती इलाक़ों में रेलवे भर्ती के लिए परीक्षा देने के लिए उत्तर भारत से आए परीक्षार्थियों पर हमला किया और उन्हें परीक्षा केंद्र से खदेड़ दिया. इस सिलसिले में डोंबीवली, ठाणे, अंधेरी और नाला सोपारा इलाक़ों के परीक्षा केंद्रों से 30 से अधिक एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया था. महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं. इसके पहले भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना उत्तर भारतीयों के विरोध में आंदोलन चलाती रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले'19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों के बचाव में आया संघ01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||