BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 मई, 2008 को 02:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस
राज ठाकरे
राज ठाकरे की पार्टी ने उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ एक तरह से अभियान छेड़ रखा है
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी कर उनसे ऐसी कोई हरकत नहीं करने को कहा है जिससे क़ानून-व्यवस्था पर असर पड़े.

मुंबई पुलिस की एक टीम गुरुवार रात इस नोटिस के साथ राज ठाकरे के आवास पर पहुँची.

राज ठाकरे ने नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इसे उनके घर के दरवाजे पर चिपका दिया.

नोटिस में राज ठाकरे से संयम बरतने और अपने भाषणों और लेखों के ज़रिए ऐसा कोई संज्ञेय अपराध नहीं करने को कहा गया है, जिससे क़ानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो.

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में एमएनएस प्रमुख ने फिर उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ 'आपत्तिजनक' टिप्पणियाँ की हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग हो रही है.

विवादास्पद बैनर

एमएनएस ने मुंबई में प्रवेश करने के रास्तों पर विवादास्पद बैनर लगाया है जिसमें खूब सारे मच्छर हैं, जो एमएनएस या मनसे स्प्रे करने पर भाग रहे हैं.

उस पर लिखा है- मनसे स्प्रे करो... भैया... मच्छर भगाओ... इसमें एक तस्वीर भी बनी है जो सपा नेता मुलायम सिंह यादव से मिलती-जुलती है.

विज्ञापन के बारे में पूछे जाने पर मनसे कार्यकर्ता चुप्पी साध जाते हैं, लेकिन नाम उजागर न करने की शर्त पर वे कहते हैं कि ये उत्तर भारतीयों को सबक सिखाने के लिए लगाया गया है.

पिछले शनिवार को राज ठाकरे के भाषण के बाद राज्य पुलिस पर राज ठाकरे पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना हुआ है.

शायद यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ता इस विज्ञापन पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम इस विज्ञापन के बारे में कहते हैं कि वो किसी को राजनीति करने से नहीं रोकते लेकिन इस हद तक गिर जाना सही नहीं है.

भारतीय सुप्रीम कोर्टराज से नाराज़...
उत्तर भारत के लोगों को लेकर राज ठाकरे के बयानों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़.
'मेरे हाथ काट डाले'
पुणे में चना बेचने वाले बिहार के किशन सिंह की दर्द भरी दास्तान.
अमिताभ बच्चन'मुंबई नहीं छोड़ूँगा'
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे किसी भी सूरत में मुंबई नहीं छोड़ेंगे
इससे जुड़ी ख़बरें
मराठी राज 'नीति' ठाकरे की
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
अब अमिताभ-शिवसेना आमने-सामने
05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>