|
राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी कर उनसे ऐसी कोई हरकत नहीं करने को कहा है जिससे क़ानून-व्यवस्था पर असर पड़े. मुंबई पुलिस की एक टीम गुरुवार रात इस नोटिस के साथ राज ठाकरे के आवास पर पहुँची. राज ठाकरे ने नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इसे उनके घर के दरवाजे पर चिपका दिया. नोटिस में राज ठाकरे से संयम बरतने और अपने भाषणों और लेखों के ज़रिए ऐसा कोई संज्ञेय अपराध नहीं करने को कहा गया है, जिससे क़ानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में एमएनएस प्रमुख ने फिर उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ 'आपत्तिजनक' टिप्पणियाँ की हैं और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग हो रही है. विवादास्पद बैनर एमएनएस ने मुंबई में प्रवेश करने के रास्तों पर विवादास्पद बैनर लगाया है जिसमें खूब सारे मच्छर हैं, जो एमएनएस या मनसे स्प्रे करने पर भाग रहे हैं. उस पर लिखा है- मनसे स्प्रे करो... भैया... मच्छर भगाओ... इसमें एक तस्वीर भी बनी है जो सपा नेता मुलायम सिंह यादव से मिलती-जुलती है. विज्ञापन के बारे में पूछे जाने पर मनसे कार्यकर्ता चुप्पी साध जाते हैं, लेकिन नाम उजागर न करने की शर्त पर वे कहते हैं कि ये उत्तर भारतीयों को सबक सिखाने के लिए लगाया गया है. पिछले शनिवार को राज ठाकरे के भाषण के बाद राज्य पुलिस पर राज ठाकरे पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना हुआ है. शायद यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ता इस विज्ञापन पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. कांग्रेस नेता संजय निरुपम इस विज्ञापन के बारे में कहते हैं कि वो किसी को राजनीति करने से नहीं रोकते लेकिन इस हद तक गिर जाना सही नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा 13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अब अमिताभ-शिवसेना आमने-सामने05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'बम जैसे विस्फोटक हैं बेरोज़गार मराठी'11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे उत्तर भारतीयों पर फिर बरसे03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||