|
राज ठाकरे उत्तर भारतीयों पर फिर बरसे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर उत्तर भारतीयों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे 'मराठा संस्कृति' को नष्ट करने पर तुले हैं. उन्होंने एमएनएस के गठन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रैली में कहा कि उनका संगठन उत्तर भारतीयों को स्थानीय संस्कृति से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देगा. राज ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा, "सरकार चाहती है तो मुझे गिरफ़्तार करके देखे. मैं डरता नहीं हूँ. मैं अपने रूख़ पर कायम हूँ कि महाराष्ट्र में सिर्फ़ महाराष्ट्र दिवस मनाना चाहिए." एमएनएस नेता ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बारे में जो कहा था, उस पर वो कायम हैं. हालाँकि उन्होंने अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की आलोचना की. अमिताभ पर टिप्पणी के बाद जया बच्चन ने कहा था कि वो सिर्फ़ एक ही ठाकरे को जानती हैं और वो हैं शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे. इस वर्ष शुरु में राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ कई बार टिप्पणी की थी जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा भी हुई. मामला तूल पकड़ने पर महाराष्ट्र पुलिस ने राज ठाकरे को गिरफ़्तार कर लिया था. हालाँकि वो बाद में ज़मानत पर रिहा हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तर भारतीय दुकानदारों पर हमले'12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उद्धव ठाकरे भी ग़ैर मराठियों पर गरजे10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर फिर भड़के राज ठाकरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे'06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||