|
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुबंई पुलिस ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के ख़िलाफ़ वैमनस्य को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे के खिलाफ़ यह दूसरा मामला है. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी और छिटपुट हिंसा के कारण तनाव का माहौल है. उत्तर भारतीय लोगों के ख़िलाफ़ राज ठाकरे के विवादास्पद बयान के बाद समाजवादी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों के बीच इसी महीने की तीन तारीख़ को मुंबई में भिडंत हुई थी. ऐसे आरोप लगाए गए थे कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों की पिटाई की थी. बयान की आलोचना लालू प्रसाद यादव और अमर सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने राज ठाकरे के बयान की तीख़ी आलोचना की थी. इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. राज ठाकरे के समर्थकों ने उत्तर भारतीय टैक्सीवालों को पीटा था और उनकी टैक्सियाँ तोड़ दी थी. जिसके ख़िलाफ़ मुंबई के टैक्सी यूनियन ने सात तारीख़ को कुछ घंटे के लिए हड़ताल कर दी थी. लेकिन बाद में उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार पर राज ठाकरे की गिरफ़्तारी का दबाव डाला जा रहा था. पिछले हफ़्ते मुबंई के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा था, "गिरफ़्तारी के वारंट को लेकर हम महाधिवक्ता से विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनकी सलाह पर पुलिस काम करेगी." पिछले शनिवार को राज ठाकरे ने एक बार फिर मराठी दैनिक 'महाराष्ट्र टाइम्स' में प्रकाशित विशेष लेख में उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, "अगर पूरी दुनिया भी इस मुद्दे पर मेरा विरोध करेगी तब भी मैं और मेरी पार्टी मराठी संस्कृति, मराठियों के लिए संघर्ष करती रहेगी और उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की गुंडागर्दी का ज़ोरदार जवाब देगी." पिछले हफ़्ते मुंबई में उन्होंने एक सभा में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के ख़िलाफ़ आग उगली थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र निवासी होने के बावजूद अमिताभ ने राज्य के लिए ख़ास कुछ नहीं किया. इससे पहले, राज ठाकरे ने कहा था कि बिहार से आए लोग 'छठ का ड्रामा' करके मुंबई में अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे'06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर फिर भड़के राज ठाकरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उद्धव ठाकरे भी ग़ैर मराठियों पर गरजे10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||