|
राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के उन बयानों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है जिनमें उत्तर भारत के लोगों को निशाना बनाया गया था. राज ठाकरे के इन बयानों के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाक़ों में हिंसा की घटनाएँ हुई थीं. मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली तीन जजों की खंडपीठ ने शुक्रवार को कहा, "हम समझते हैं कि वहाँ क्या हो रहा है और हालात कैसे हैं. यह पूरा देश एक है और हम धरतीपुत्र की अवधारणा को स्वीकार नहीं करेंगे." मुंबई की घटनाओं को लेकर दायर दो जनहित याचिकाओं पर कोर्ट ने इन्हीं शब्दों में अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर की. मुख्य न्यायाधीश के अलावा जस्टिस आरवी रवीन्द्रन और जस्टिस मार्कंडेय काट्जू की इस खंडपीठ ने हालाँकि याचिका पर किसी तरह का निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया. खंडपीठ ने कहा कि यह मामला प्रारंभिक तौर पर विधि-व्यवस्था से जुड़ा हुआ है इसलिए इसे राज्य सरकार के सामने उठाया जा सकता है. कोर्ट ने याचिका दायर करने वालों से कहा कि वे मामले को लेकर मुंबई हाईकोर्ट भी जा सकते हैं. बयान पर विवाद पुलिस ने इस सिलसिले में राज ठाकरे और समाजवादी पार्टी के सांसद अबु आज़मी को पिछले दिनों गिरफ़्तार भी किया था लेकिन दोनों नेता कुछ देर में ही ज़मानत पर छूट गए थे.
राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिहार से आए लोग 'छठ का ड्रामा करके मुंबई में अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन' कर रहे हैं.' इस बयान पर केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी थी. राज ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई थी और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. तनाव के दौर में ही राज ठाकरे ने अभिनेता अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा और कहा था कि महाराष्ट्र निवासी होने के बावजूद अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश का ही गुणगान करते रहे हैं. अमिताभ की आलोचना के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने भी तीखी बयानबाज़ी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा 13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उद्धव ठाकरे भी ग़ैर मराठियों पर गरजे10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर फिर भड़के राज ठाकरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस विवादास्पद बयान के बाद हिंसा03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||