BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 फ़रवरी, 2008 को 18:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा
राज ठाकरे
राज ठाकरे को गिरफ़्तार कर ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है
पिछले दो सप्ताह के घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की गिरफ़्तारी पर शिव सेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में एक राजनीतिक प्रयोग किए जाने की कोशिश की जा रही है जो सफल नहीं होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शिव सेना प्रवक्ता नीलम गोरहे ने कहा,'' कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक प्रयोग करने की कोशिश की है. ऐसी कोशिश की जा रही है कि मराठी मतदाता शिव सेना से अलग हो जाए.''

उनका कहना था कि कोशिश की जा रही है कि शिव सेना ने किसानों की आत्महत्या जैसे जो मुद्दे उठाए हैं, उनसे ध्यान हटाया जाए.

शिव सेना प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें उसने कहा था कि वह अन्य राज्यों के लोगों के विरुद्ध नहीं है.

उनका दावा है कि ठाणे के निकाय चुनावों में उसका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था.

गिरफ़्तारी का स्वागत

दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्ववाली गठबंधन सरकार के सहयोगी आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने राज ठाकरे की गिरफ़्तारी का स्वागत किया है.

उनका कहना था कि भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की किसी को भी अनुमति नहीं देता है.

 भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की किसी को भी अनुमति नहीं देता है. ये सही क़दम है और मैं इसका स्वागत करता हूँ
रेल मंत्री लालू यादव

रेल मंत्री लालू यादव का कहना था,'' ये सही क़दम है और मैं इसका स्वागत करता हूँ.''

इधर जनता दल-यूनाइटेड ने महाराष्ट्र की हिंसा के संबंध में तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.

पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव की अध्यक्षता में जनता दल-यू की एक बैठक हुई जिसमें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.

पार्टी ने जारी बयान में कहा है कि अराजक तत्वों का निशाना निर्दोष ग़रीब बनते हैं.

पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बरती गई देरी की भी कड़ी आलोचना की.

'विभाजनकारी राजनीति'

भाजपा ने महाराष्ट्र की हिंसा के लिए कांग्रेस को निशाना बनाया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, वह कांग्रेस की 'विभाजनकारी राजनीति' का खेल है.

उनका कहना था कि राज्य सरकार महाराष्ट्र का सामाजिक तानाबाना छिन्न-भिन्न कर प्रदेश को अराजकता के माहौल में झोंकना चाहती है.

 प्रदेश में सरकार के प्रति भारी जनाक्रोश है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, 12-12 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, इससे घबराया सत्तारूढ़ गठबंधन ने समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची है
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर

भाजपा का मानना है कि दरअसल कांग्रेस राज ठाकरे को मोहरा बनाकर मराठी वोटों को बांटने के साथ ग़ैर मराठी वोटों को आंतकित कर हड़पना चाहती है.

जावड़ेकर का कहना था कि प्रदेश में सरकार के प्रति भारी जनाक्रोश है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, 12-12 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, इससे घबराए सत्तारूढ़ गठबंधन ने समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची है.

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को बुधवार को मुंबई में उनके निवास से गिरफ़्तार किया गया था और फिर ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

राजनीति की आग
महाराष्ट्र में हिंसा और तोड़फोड़ की असली जड़ें मराठी समाज में छिपी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'उत्तर भारतीय दुकानदारों पर हमले'
12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज
11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
उद्धव ठाकरे भी ग़ैर मराठियों पर गरजे
10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला
05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>