BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 मई, 2008 को 13:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी
राज ठाकरे
राज ठाकरे ने कई बार विवादास्पद बयान दिए हैं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने चेतावनी दी है कि अगर राज ठाकरे के बयान में भी कुछ भी आपत्तिजनक हुआ, तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आरोप है कि तीन मई को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ कई आपत्तिजनक बातें कही थी.

सोमवार को कई राजनीतिक दलों ने राज ठाकरे के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि राज ठाकरे को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम (मकोका) के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए.

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और अबू आज़मी पहले भी राज ठाकरे के बयानों पर अपना ग़ुस्सा सार्वजनिक कर चुके हैं.

मांग

अबू आज़मी ने कहा, "ऐसे लोगों को आज़ाद घूमने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. क्योंकि इससे सांप्रदायिक और क्षेत्रीय सदभाव पर असर पड़े."

 ऐसे लोगों को आज़ाद घूमने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. क्योंकि इससे सांप्रदायिक और क्षेत्रीय सदभाव पर असर पड़े
अबू आज़मी

राज ठाकरे ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू यादव को भी अपने भाषण में निशाना बनाया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजद राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाली है.

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे, विलासराव देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बीच साँठ-गाँठ है.

अमर सिंह ने कहा कि इसी के कारण राज ठाकरे को पुलिस सुरक्षा दी गई है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि राज ठाकरे के बयान की तुरंत पड़ताल होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे का बयान क़ानून का उल्लंघन करता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पुणे में भीड़ ने मेरे हाथ काट डाले'
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
अमिताभ बच्चन के दफ़्तर पर हमला
01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज
11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>