|
राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने चेतावनी दी है कि अगर राज ठाकरे के बयान में भी कुछ भी आपत्तिजनक हुआ, तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोप है कि तीन मई को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ कई आपत्तिजनक बातें कही थी. सोमवार को कई राजनीतिक दलों ने राज ठाकरे के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की. समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि राज ठाकरे को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम (मकोका) के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए. समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और अबू आज़मी पहले भी राज ठाकरे के बयानों पर अपना ग़ुस्सा सार्वजनिक कर चुके हैं. मांग अबू आज़मी ने कहा, "ऐसे लोगों को आज़ाद घूमने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. क्योंकि इससे सांप्रदायिक और क्षेत्रीय सदभाव पर असर पड़े." राज ठाकरे ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू यादव को भी अपने भाषण में निशाना बनाया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजद राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाली है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे, विलासराव देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बीच साँठ-गाँठ है. अमर सिंह ने कहा कि इसी के कारण राज ठाकरे को पुलिस सुरक्षा दी गई है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि राज ठाकरे के बयान की तुरंत पड़ताल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे का बयान क़ानून का उल्लंघन करता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें राज ठाकरे उत्तर भारतीयों पर फिर बरसे03 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों के बचाव में आया संघ01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'बम जैसे विस्फोटक हैं बेरोज़गार मराठी'11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'पुणे में भीड़ ने मेरे हाथ काट डाले'06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस अमिताभ बच्चन के दफ़्तर पर हमला01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ फिर मामला दर्ज11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||