|
मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का विरोध करती रही राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर उत्तर भारतीयों को परेशान करने का एक नया आरोप लगा है. समाचार एजेंसियों के अनुसार कथित तौर पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के सीमावर्ती इलाक़ों में रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा देने के लिए उत्तर भारत से आए परीक्षार्थियों पर हमला किया और उन्हें परीक्षास्थल से खदेड़ दिया. पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में डोंबिवली, ठाणे, अंधेरी और नाला सोपारा इलाक़ों के परीक्षा केंद्रों से 30 से अधिक एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एमएनएस के एक नेता शिशिर शिंडे के हवाले से लिखा है कि एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ये क़दम राज्य में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व का विरोध करने के लिए उठाया. एजेंसी के अनुसार शिशिर शिंडे ने कहा,"रेलवे अधिकारियों को समझना चाहिए कि हम विरोध क्यों कर रहे हैं और उन्हें भर्ती परीक्षाओं में और मराठी आवेदकों को अवसर देना चाहिए." महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं. इसके पूर्व भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना उत्तर भारतीयों के विरोध में आंदोलन चलाते रहे हैं. उत्तर भारतीयों के विरोध के प्रश्न पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिव सेना के फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के साथ भी मतभेद हो चुके हैं. इस वर्ष उत्तर भारतीयों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने के कारण राज ठाकरे को गिरफ़्तार भी किया गया था और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके व्यवहार पर नाराज़गी प्रकट की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें जया बच्चन ने विवाद पर खेद जताया09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अब शाहरुख़ ख़ान निशाने पर...09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बच्चन परिवार की फ़िल्में नहीं चलने देंगे'08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'बम जैसे विस्फोटक हैं बेरोज़गार मराठी'11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर फिर भड़के राज ठाकरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||