BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2008 को 12:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार बंद का ख़ास असर नहीं

बिहार
कई जगह रेलवे स्टेशनों पर तोड़-फोड़ की गई
पिछले दिनों मुंबई में उत्तर भारतीय छात्रों पर हुए हमले के विरोध में बिहार बंद का कोई ख़ास असर नहीं हुआ. दरअसल बंद का आह्वान करने वाले कई छात्र संगठनों ने बंद को वापस ले लिया था.

इस कारण राज्य में बंद का कोई ख़ास असर नहीं हुआ. सिर्फ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एम-एल) के छात्र संगठन आइसा ने बंद जारी रखा.

राज्य के दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पटना और शेख़पुरा ज़िले में तोड़-फोड़ की घटनाएँ हुईं. छात्रों ने कुछ रेलवे स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की.

बिहार में पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और उसके प्रमुख राज ठाकरे के ख़िलाफ़ आंदोलन चल रहा है.

हिंसा

इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़-फोड़ हुई है. सबसे ज़्यादा निशाना रेलवे को बनाया गया है. लेकिन यही हिंसा प्रदर्शनकारी छात्रों के ख़िलाफ़ जा रही है.

आम जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पर्व-त्यौहार के मौक़े पर हिंसा के कारण हर चीज़ प्रभावित हो रही है.

लोग देश के कई इलाक़ों से अपने घर आ रहे हैं लेकिन हिंसा के कारण कई रेलगाड़ियाँ रद्द हो रही हैं और लोगों को रेलवे स्टेशन पर अपनी रातें बितानी पड़ रही है.

जनाक्रोश को देखते हुए ही सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और लोकजनशक्ति पार्टी से जुड़े छात्र संगठनों ने शनिवार को बंद का आह्वान वापस ले लिया.

आम लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि मुंबई में जितना गुंडाराज नहीं दिखा, उससे ज़्यादा गुंडाराज बिहार में आंदोलन के दौरान दिख रहा है क्योंकि आंदोलनकारी छात्र अपने ही घर में आग लगा रहे हैं.

लोगों को मुद्दे से सहानुभूति तो है लेकिन वे आंदोलन के तरीक़े से नाराज़ हैं. वैसे कुछ दिनों के अंदर दीपावली और बिहार का ख़ास पर्व छठ आने वाला है और ऐसे मौक़े पर हिंसा के कारण लोग प्रभावित हो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
राज को अदालत में पेश होने से मिली छूट
23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे को अंतरिम ज़मानत मिली
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई से पटना लौटे छात्रों की दास्ताँ
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बांद्रा कोर्ट में पेश हुए राज ठाकरे
21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'गिरफ़्तार करोगे, तो पछताओगे'
20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>