|
बांद्रा कोर्ट में पेश हुए राज ठाकरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया है जहां वो अपनी बात रखेंगे. राज ठाकरे को पेश किए जाने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त हंगामा किया है. इस हंगामे को रोकने के लिए कोर्ट के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया और वहां खड़े मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया. इससे पहले सुबह में राज ठाकरे की गिरफ़्तारी के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाक़ों में छिटपुट हिंसा भी हुई है. मुंबई में कुछ टैक्सी ड्राईवरों के साथ मारपीट की भी ख़बरें हैं. गिरफ़्तारी रत्नागिरी के पुलिस अधीक्षक फतेह सिंह पाटिल ने बीबीसी को बताया कि सुबह लगभग साढ़े तीन बजे मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया. राज ठाकरे पर रविवार को मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर हमले करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप है. तोड़फोड़ पुलिस ने बीबीसी को बताया कि राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है. उनका कहना था कि रत्नागिरी ज़िले में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज ठाकरे को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया और फिर अपने साथ ले गई. बीबीसी के मुंबई संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि राज ठाकरे की गिरफ़्तारी को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
इस बीच मुंबई के कई इलाक़ों से ख़बरें आई हैं कि राज ठाकरे के समर्थकों ने कई टैक्सियों में तोड़फोड़ की है और कई ट्रकों को जलाने का प्रयास किया है. पुलिस का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने तारदेव में खड़ी टैक्सियों को नुक़सान पहुँचाया और फिर मोटरसाइकिल पर भाग निकले. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बोरीवली में कुछ लोगों ने ट्रकों को जलाने का प्रयास किया है. ख़बरें हैं कि कांग्रेस के नेता संजय निरुपम के निवास पर पथराव भी किया गया है. इसके पहले सोमवार को उत्तर भारतीय परीक्षार्थियों पर हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने 150 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया था. उन पर भी रविवार को मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर अपने कार्यकर्ताओं को हमले के लिए उकसाने का आरोप है. साथ ही बिहारवासियों पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां करने के एक अन्य मामले में राज ठाकरे के ख़िलाफ़ जमशेदपुर की एक अदालत ने ग़ैरजमानती वारंट जारी कर रखा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि जमशेदपुर अदालत का वारंट उन्हें मिल चुका है और अब वे उस पर कार्रवाई करेंगे. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह क्या कार्रवाई करने जा रही है. राज ठाकरे की चुनौती इसके पहले राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी थी कि वह उन्हें गिरफ़्तार करे. राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी गिरफ़्तारी हुई, तो इसके नतीजे को लेकर राज्य सरकार पछताएगी. महाराष्ट्र के बहादुरशेख़ नाका में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे राज ठाकरे ने कहा, " मुझे गिरफ़्तार करो और इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो. आपको पछताना पड़ेगा. अगर राज ठाकरे गिरफ़्तार हुआ तो सारे महाराष्ट्र में आग लग जाएगी." उन्होंने मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं पर हमले को सही ठहराया. राज ठाकरे का कहना था कि इस परीक्षा में उत्तर भारतीयों को जगह देने की पहले से ही तैयारी थी और इसी कारण एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हमले किए. उनका कहना था कि परीक्षा का विज्ञापन कभी किसी मराठी अख़बार में नहीं छपा. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले'19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों के बचाव में आया संघ01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||