|
'गिरफ़्तार करोगे, तो पछताओगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी है कि वह उन्हें गिरफ़्तार करे. राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी गिरफ़्तारी हुई, तो इसके नतीजे को लेकर राज्य सरकार पछताएगी. महाराष्ट्र के बहादुरशेख़ नाका में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे राज ठाकरे ने कहा, "मुझे गिरफ़्तार करो और इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो. आपको पछताना पड़ेगा. अगर राज ठाकरे गिरफ़्तार हुआ तो सारे महाराष्ट्र में आग लग जाएगी." जमेशदपुर की एक अदालत ने बिहार के लोगों पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राज ठाकरे के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया है और ये वारंट सोमवार को ही मुंबई पुलिस को मिला है. उचित कार्रवाई मुंबई पुलिस का कहना है कि वह इस हफ़्ते इस वारंट पर कार्रवाई करेगी. राज ठाकरे इसी पर टिप्पणी कर रहे थे. मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं पर हमले को सही ठहराया. राज ठाकरे ने कहा कि इस परीक्षा में उत्तर भारतीयों को जगह देने की पहले से ही तैयारी थी और इसी कारण एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हमले किए. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का विज्ञापन फरवरी में ही निकला था और अब ये परीक्षा हो रही है. परीक्षा का विज्ञापन कभी किसी मराठी अख़बार में नहीं छपा. राज ठाकरे इस समय कोंकण क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने वहाँ के लोगों से अपील की है कि वे अपनी ज़मीन ग़ैर महाराष्ट्रियों को न बेचें. इस बीच ख़बर है कि उत्तर भारतीय परीक्षार्थियों पर हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने 150 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बाहरी परीक्षार्थियों पर 'हमले'19 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे को मुंबई पुलिस का नोटिस09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे पर कार्रवाई की चेतावनी05 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों के बचाव में आया संघ01 मई, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे की बातों से सुप्रीम कोर्ट नाराज़22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||