BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अक्तूबर, 2008 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई पुलिस की गोली से मारा गया युवक
मुंबई की पुलिस
मुंबई पुलिस का कहना है कि गोली मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में मुंबई की लोकल बस में एक युवक मारा गया. 23 वर्षीय इस युवक का नाम राहुल राज था और वह पटना का रहने वाला था.

एक डबलडेकर बस में सवार यह युवक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के ख़िलाफ़ लगातार नारे लगा रहा था.

पुलिस का कहना है कि यह युवक मुंबई के कुरला में एक बस को यात्रियों समेत अगवा करने की कोशिश कर रहा था.

राहुल के पिता

उधर पटना में राहुल के पिता कुंदनप्रसाद ने बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर से कहा कि उनके बेटे की हत्या एक साज़िश के तहत की गई है और यह महाराष्ट्र पुलिस और बिहार विरोधी ताकत़ों का काम है.

 जो कभी किसी से लड़ना-झगड़ना तो दूर, ज़ोर से बात तक नहीं कर सकता था, वह पिस्तौल के बल पर बस का अपहरण करेगा, यह मैं कल्पना भी कर सकता."
राहुल राज के पिता

राहुल के पिता ने कहा, "जो कभी किसी से लड़ना-झगड़ना तो दूर, ज़ोर से बात तक नहीं कर सकता था, वह पिस्तौल के बल पर बस का अपहरण करेगा, यह मैं कल्पना भी कर सकता."

उन्होंने इस घटना की जाँच सीबीआई से की जाने की माँग की है.

यह हादसा सोमवार सुबह क़रीब साढ़े नौ बजे मुंबई की बेस्ट बस में घटा.

पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) राकेश मारिया ने कहा, वह युवक कुरला के बेल बाज़ार में पुलिस पर गोली चला रहा था जो जवाबी फ़ायरिंग में मारा गया.

राहुल राज के पिता
राहुल राज के पिता सदमे में हैं

उन्होंने कहा कि पुलिस को शक था कि वह बस के यात्रियों को अगवा करने की कोशिश कर रहा है.

पुलिस के अनुसार उसे घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

इस हादसे में घायल एक अन्य यात्री को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

इस बीच, एक समाचार चैनल के एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक डबल डेकर बस की ऊपरी मंज़िल पर बैठे एक युवक के हाथ में हथियार है.

इसमें यह युवक पहले पुलिस को डराता हुआ दिखता है जो मारे जाने से पहले बस में ऊपर-नीचे भाग रहा है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मारे गए युवक के प्रति संवेदना जताई है.

राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा, “जो कानून अपने हाथ में लेगा और लोगों को डराने की कोशिश करेगा उसे गोली से ही जवाब मिलेगा. पुलिस ने सिर्फ़ अपना कर्तव्य निभाया है.”

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रधानमंत्री से मिलेंगे बिहार के नेता
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार बंद का ख़ास असर नहीं
25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रभुनाथ सिंह हत्या के मामले में बरी
24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में आक्रोश, रेल सेवा बाधित
22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>