BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अक्तूबर, 2008 को 22:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज ठाकरे रत्नागिरी में गिरफ़्तार
राज ठाकरे (फ़ाइल फ़ोटो)
राज ठाकरे ने उत्तर भारतीय छात्रों पर हमले को उचित ठहराया था
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे को मंगलवार को तड़के महाराष्ट्र के रत्नागिरी में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

रत्नागिरी के पुलिस अधीक्षक फतेह सिंह पाटिल ने बीबीसी को बताया कि सुबह लगभग साढ़े तीन बजे मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

उनका कहना था कि रत्नागिरी ज़िले में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं.

लेकिन राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की ख़बर के बाद मुंबई के कुछ इलाक़ों में सुबह-सुबह तोड़फोड़ की कुछ घटनाएँ हुई हैं.

अधिकारियों के अनुसार एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कारों और ट्रकों को जलाने की कोशिश की है.

राज ठाकरे पर रविवार को मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर हमले करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बीबीसी के मुंबई संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि राज ठाकरे की गिरफ़्तारी को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

ख़बरें हैं कि उन्हें मंगलवार को मुंबई की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

 राज ठाकरे को मंगलवार की सुबह लगभग साढे तीन बजे मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया है
फतेह सिंह पाटिल, एसपी, रत्नागिरी

एमएनएस के प्रवक्ता श्रीश पारकर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार राज ठाकरे को मंगलवार को बांद्रा अदालत में पेश किया जाएगा.

इसके पहले उत्तर भारतीय परीक्षार्थियों पर हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने 150 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया था.

उन पर रविवार को मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर अपने कार्यकर्ताओं को हमले के लिए उकसाने का आरोप है.

साथ ही बिहारवासियों पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां करने के एक अन्य मामले में राज ठाकरे के ख़िलाफ़ जमशेदपुर की एक अदालत ने ग़ैरजमानती वारंट जारी कर रखा है.

मुंबई पुलिस का कहना है कि जमशेदपुर अदालत का वारंट उन्हें मिल चुका है और अब वे उस पर कार्रवाई करेंगे.

हालांकि पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह क्या कार्रवाई करने जा रही है.

राज ठाकरे की चुनौती

इसके पहले राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी थी कि वह उन्हें गिरफ़्तार करे.

 मुझे गिरफ़्तार करो और इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो. आपको पछताना पड़ेगा
राज ठाकरे

राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी गिरफ़्तारी हुई, तो इसके नतीजे को लेकर राज्य सरकार पछताएगी.

महाराष्ट्र के बहादुरशेख़ नाका में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे राज ठाकरे ने कहा, " मुझे गिरफ़्तार करो और इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो. आपको पछताना पड़ेगा. अगर राज ठाकरे गिरफ़्तार हुआ तो सारे महाराष्ट्र में आग लग जाएगी."

उन्होंने मुंबई में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने आए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं पर हमले को सही ठहराया.

राज ठाकरे का कहना था कि इस परीक्षा में उत्तर भारतीयों को जगह देने की पहले से ही तैयारी थी और इसी कारण एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हमले किए.

उनका कहना था कि परीक्षा का विज्ञापन कभी किसी मराठी अख़बार में नहीं छपा.

राज ठाकरेराज ठाकरे का निशाना
राज ठाकरे ने अपने बैनरों में उत्तर भारतीयों की तुलना मच्छरों से की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मराठी राज 'नीति' ठाकरे की
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>