BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालू का राज ठाकरे को लेकर अल्टीमेटम

लालू यादव
लालू यादव ने राज ठाकरे के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दे दिया है
रेल मंत्री लालू यादव ने अपील की है कि यदि राज ठाकरे के ख़िलाफ़ 15 नवंबर तक कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार के सभी सांसदों और विधायकों को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

पटना में छठ से पहले पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि राज ठाकरे और शिव सेना के ख़िलाफ़ कारगर कार्रवाई के लिए राज्य के सभी सांसदों और विधायकों को मिलकर एक साथ आगे आना चाहिए.

लालू यादव ने कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक दलों को चाहे वो सत्ता में हो या बाहर, इस मुद्दे पर 15 नवंबर से पहले एक राय हो जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "यह वोट की राजनीति के लिए नहीं है. बिहार के लोगों के हित में सभी दल आगे आएं. सुशील मोदी, पासवान, बसपा, हमारी पार्टी और अन्य दलों को भी एकसाथ इस मुद्दे पर आगे आना चाहिए."

आंदोलन की चेतावनी

लालू प्रसाद का कहना था कि बिहार के रहनेवाले राहुल राज के एनकाउंटर के बाद जिस तरह से सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकता का परिचय दिया था, उसी तरह से आगे की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता भी है.

उन्होंने राहुल राज और अन्य उत्तर भारतीयों के मारे जाने की न्यायिक जाँच और राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की माँग की.

लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी और उनकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी शिव सेना से मिली हुई है.

ग़ौरतलब है कि लालू प्रसाद ने सभी पार्टियों के इस्तीफ़े की बात ऐसे समय पर की है जब बिहार की सत्ताधारी जनता दल-यू ने पिछले दिनों कहा था कि यदि राज ठाकरे पर कार्रवाई नहीं की गई तो उनके पाँच सांसद इस्तीफ़ा दे देंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माँग की थी कि राज ठाकरे पर मकोका लगाया जाए, महाराष्ट्र सरकार को बर्ख़ास्त किया जाए और राहुल राज के एनकाउंटर की न्यायिक जाँच कराई जाए.

नीतीश कुमारटल सकती थी घटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
अखिलेश चौबेराज ठाकरे के वकील..
उत्तर प्रदेश के लोगों के विरोधी राज ठाकरे के बचाव में आए यूपी के एक वकील.
मुंबईबाहरी लोग बाहरी ही हैं
एमएनएस के एक नेता मानते हैं कि बाहरी लोग महाराष्ट्र को नहीं अपनाते.
इससे जुड़ी ख़बरें
बांद्रा कोर्ट में पेश हुए राज ठाकरे
21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कल्याण में राज समर्थकों का हंगामा
21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में 'बॉम्बे' पर हंगामा
12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
महाराष्ट्र में अर्धसैनिक बल भेजे गए
12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला
05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>