|
राज और बाल ठाकरे की मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन करने के बाद राज ठाकरे ने पहली बार अपने चाचा और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाक़ात की है. राज ठाकरे के मुताबिक़ वे अपने चाचा की कुछ पुरानी किताबें लौटाने गए थे लेकिन चाचा-भतीजे की मुलाक़ात को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. वर्ष 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था. आख़िरी बार राज ठाकरे अपने चाचा बाल ठाकरे से 23 जनवरी 2006 को उनके जन्मदिन पर मिले थे. उद्धव ठाकरे से मतभेद के बाद राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग अपना रास्ता चुना था. हालाँकि बाल ठाकरे ने बीच-बचाव की पूरी कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बन पाई थी. बयान रविवार को हुई इस मुलाक़ात के दौरान उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. मुलाक़ात के बाद राज ठाकरे ने पत्रकारों को बताया, "मेरे पास उनकी कुछ पुरानी किताबें थीं, जो मैं लौटाने गया था. हमने कई पुरानी बातें की, लेकिन राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई." राज ठाकरे ने बताया कि रविवार सुबह बाल ठाकरे ने फ़ोन करके उनसे किताबें मंगवाई थी. उन्होंने कहा कि इतने अंतराल के बाद बाल ठाकरे से मिलकर उन्हें काफ़ी ख़ुशी हुई. बाल ठाकरे का स्वास्थ्य इस समय ख़राब चल रहा है इसलिए वे सक्रिय राजनीति से दूर हैं और पार्टी का कामकाज उद्धव ठाकरे देख रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अदालत ने राज ठाकरे की अर्ज़ी ठुकराई17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गिरफ़्तारी के बाद राज ठाकरे रिहा15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लालू बना सकते हैं दबाव: नीतीश02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'देश की एकता और अखंडता को ख़तरा'27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अब शाहरुख़ ख़ान निशाने पर...09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में 'बॉम्बे' पर हंगामा12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अमिताभ 'भारत के सुपरस्टार':ठाकरे07 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस किसी सूरत में मुंबई नहीं छोड़ूँगा: अमिताभ08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||