BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 अप्रैल, 2008 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ 'भारत के सुपरस्टार':ठाकरे
बाल ठाकरे
संपादकीय में ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया कि उनके दिल में बच्चन के प्रति गहरा सम्मान है
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की आलोचना वाले लेख छपने के दो दिनों के बाद ही पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे ने एक अलग ही राग अलापते हुए ‘देश का सुपरस्टार’ कहकर अमिताभ बच्चन की तारीफ़ की है.

उन्होंने ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, "अमिताभ सिर्फ़ किसी ख़ास राज्य के स्टार नहीं बल्कि पूरे देश के सुपरस्टार हैं. इसलिए किसी भी तरह के क्षेत्रवाद में उन्हें घसीटना अनुचित है."

इससे दो दिन पहले पहले पृष्ठ के एक लेख में 'सामना' ने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की तारीफ़ की थी जिन्होंने अपनी उम्र के शुरूआती दिन कर्नाटक में बिताए लेकिन कर्नाटक की 'होगेनक्कल परियोजना' मुद्दे पर सख़्त रुख अपनाया.

इसके विपरीत पत्रिका में अमिताभ की आलोचना करते हुए लिखा गया था, "मुंबई में रहने वाले कई सितारे शोहरत हासिल कर लेते हैं. लेकिन जब क्षेत्रीय या मराठी अस्मिता से जुड़ा कोई मुद्दा आता है तो अमिताभ बच्चन जैसे कई अभिनेता पीछे हट जाते हैं. लेकिन रजनीकांत उन बिरले व्यक्तियों में से हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की संस्कृति को निभाया है. रजनीकांत ने उस राज्य का पक्ष लिया जिसने उन्हें इतना बड़ा बनाया."

'बच्चन के प्रति मन में सम्मान'

अमिताभ बच्चन
राज ठाकरे ने अमिताभ पर उत्तर प्रदेश के प्रति ज़्यादा वफ़ादार होने का आरोप लगाया था

लेख में इशारा था कि रजनीकांत का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, वे बड़े हुए कर्नाटक में और तमिलनाडु में सुपरस्टार बने.

सामना के लेख की सुर्ख़ी थी, 'रजनीकांत खायला मीठला जागला’ यानी ‘रजनीकांत वफ़ादार रहे हैं.'

लेख में ये बात भी उठाई गई कि मुंबई से जुड़े मुद्दे पर कितने अभिनेताओं में इतना दम है कि वो कड़ा रुख़ अपना सकें.

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने ख़ुद को इस विवाद से अलग करते हुए कहा है कि यह उनके विचार नहीं हैं और अमिताभ बच्चन उनके पारिवारिक मित्र हैं.

संपादकीय में ठाकरे ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि 'सामना' के लेख के विपरीत उनके दिल में बच्चन के प्रति गहरा सम्मान है.

इस ताज़ा संपादकीय में उत्तर प्रदेश की प्रमुख मायावती पर भी बच्चन को छोटे-छोटे मुद्दे उठा कर तंग करने के लिए आलोचना की गई है और कहा गया है कि यह मानहानि का मामला बनने के लायक है.

कुछ समय पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया था कि वे उत्तर प्रदेश के प्रति ज़्यादा वफ़ादार हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब अमिताभ-शिवसेना आमने-सामने
05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुप्रीम कोर्ट ने दी अमिताभ को राहत
31 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
अमिताभ बच्चन के दफ़्तर पर हमला
01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे
02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती को 'नहीं मिली' चिट्ठी
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>