|
लालू बना सकते हैं दबाव: नीतीश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर कार्रवाई का असली दबाव रेलमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही बना सकते हैं. उनका कहना था कि यदि एक बार लालू प्रसाद यादव यूपीए के नेताओं को मन से धमकी दे दें कि कार्रवाई न होने पर उनके सांसद इस्तीफ़ा दे देंगे तो सरकार बचाने के लिए यह कार्रवाई तुरंत हो सकती है. बिहार के सभी सांसदों और विधायकों के इस्तीफ़े के लालू प्रसाद यादव के अल्टीमेटम पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना कोई अच्छी रणनीति नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि लालू यादव ने अपील की है कि यदि राज ठाकरे के ख़िलाफ़ 15 नवंबर तक कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार के सभी सांसदों और विधायकों को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. समर्थन के लिए नीतीश कुमार का कहना है कि वे सांसदों के इस्तीफ़े की बात इसलिए कर रहे हैं जिससे कि यूपीए में शामिल बिहार के सांसदों को ताक़त मिल सके. उनका कहना था कि इस पेशकश का मतलब राजनीति करना नहीं है और लालू प्रसाद यादव को यह बात समझनी चाहिए. उनका कहना था, "लालू प्रसाद जी के पास इतने सांसद हैं और यदि वे एक बार यूपीए में अपने सांसदों के इस्तीफ़े की धमकी मन से दे दें तो सरकार तुरंत कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएगी." बिहार के विधायकों के इस्तीफ़े पर लालू प्रसाद के अल्टीमेटम का विरोध करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि माँग यह है कि महाराष्ट्र की सरकार को धारा 356 के तहत बर्खास्त कर दिया जाए लेकिन बिहार के विधायकों के इस्तीफ़े से बिहार में ही 356 लगाकर राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा. उनका कहना था, "विधायकों का इस्तीफ़ा तो अपने पैंरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही होगा." नीतीश कुमार ने कहा कि इस्तीफ़े का मक़सद होना चाहिए. मुंबई में रेलवे की परीक्षा देने गए छात्रों की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी और इसके बाद से राज ठाकरे पर कार्रवाई की माँग की जा रही है और आरोप लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. इसके बाद बिहार के एक युवक को पुलिस ने कथित मुठभेड़ में मार दिया गया. इससे भी बिहार में महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ नाराज़गी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लालू का राज ठाकरे को लेकर अल्टीमेटम02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बांद्रा कोर्ट में पेश हुए राज ठाकरे21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस कल्याण में राज समर्थकों का हंगामा21 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई अस्त व्यस्त, भारी बारिश में दो मरे01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में 'बॉम्बे' पर हंगामा12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में अर्धसैनिक बल भेजे गए12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||