|
भाजपा-जनता दल (यू) में खींचतान जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच सीटों के बंटवारे पर खींचतान जारी है. भाजपा ने शुक्रवार को 46 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने फ़ोन पर बीबीसी को बताया कि आने वाले एक-दो दिनों सीटों के बँटवारे पर समझौता हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि मतभेद की वजह क्या है तो उनका कहना था, "हमने अपनी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में एक-दो सीटें अधिक लेने की बात कही है जबकि इसी तरह की माँग जनता दल (यू) की तरफ़ से हो रही है और इसी वजह से मामला सुलझ नहीं रहा है." गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी सदस्यों के साथ-साथ भाजपा नेतृत्व से बातचीत के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जनता दल (यू) भाजपा से पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में दो अधिक सीटें माँग रही है. गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने पटना में कहा, "किशनगंज लोकसभा की माँग है लेकिन गठबंधन के बने रहने के लिए मधुबनी लोकसभा सीट भी अहम है." पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ये दोनों सीटें भाजपा के पास थीं और भाजपा को घटक की ये माँग अभी तक मंज़ूर नहीं है. प्रत्याशियों का ऐलान उधर भाजपा ने शुक्रवार को 46 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. प्रत्याशियों की नई सूची में केरल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब और सिक्किम की लोकसभा सीटें शामिल हैं. उड़ीसा में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के बीच गठबंधन टूटने के बाद भाजपा ने सात लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. वहीं भाजपा ने पश्चिम बंगाल के 24 लोकसभा सीटों से भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. पश्चिम बंगाल में पार्टी ने मौजूदा सासंद तपन सिकदर को दमदम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें नवीन पटनायक ने साबित किया बहुमत11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सरकार बचाने की कोशिश में बीजेडी08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस एजीपी और बीजेपी में समझौता05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||