|
सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में 15वीं लोकसभा के लिए चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है. सीटों के तालमेल को लेकर विभिन्न दलों के बीच ज़ोरदार खींचतान चल रही है. सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए अपने-अपने साझीदार दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. तीसरे मोर्चे का दम भर रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी चुनावी बिसात तैयार करने में जुट गई है. उसकी केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक हो रही है. सपा बनाम कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) की साझीदारी में बुरी तरह खटास पड़ गई है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों की घोषणा से नाराज़ सपा ने भी शनिवार को 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. कांग्रेस के क़दम से नाराज़ सपा के महासचिव अमर सिंह ने कहा, “मैं ज़्यादा कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, लेकिन गठबंधन टूट गया है...” हालाँकि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस और सपा के बीच सात-आठ सीटों पर मतभेद हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब भी सपा से गठबंधन पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत मीडिया या प्रेस के ज़रिये नहीं होनी चाहिए." भाजपा की मुश्किलें उधर, भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा महाराष्ट्र, बिहार और उड़ीसा में सीटों के तालमेल पर अपने सहयोगी दलों से बातचीत कर रही है. बीजू जनता दल यानी बीजेडी से बातचीत के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बातचीत करने के लिए पत्रकार और राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा को शुक्रवार को उड़ीसा भेजा, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली में थे. नवीन पटनायक से शुरुआती बातचीत के बाद चंदन मित्रा ने उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन दिन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला निकल आएगा. गठबंधन कायम रहने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, “ नवीन पटनायक के साथ हमारी बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है. मुझे पूरा यक़ीन है कि बीजेडी के साथ हमारा गठबंधन कायम रहेगा.” बिहार में सीटों के बँटवारे पर बातचीत के लिए मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की. नीतीश ने सीटों के बँटवारे पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन साफ़ किया कि दोनों दल चुनाव साथ लड़ेंगे. उम्मीद भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने भी उम्मीद जताई कि सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति जल्द बन जाएगी. उन्होंने कहा, “पाँच-छह लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ चुके हैं. बिहार में हमारी साझा सरकार है. हमारे बीच पारस्परिक विश्वास है और सीटों के बंटवारे का हम सार्थक हल निकालेंगे.” इस बीच, माकपा की केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक भी दिल्ली में शुरू हो गई. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य एस सीताराम येचुरी ने कहा, “बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. चुनाव घोषणापत्र और उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा.” | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस-भाजपा चुनाव के लिए तैयार02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कहाँ और किस दिन मतदान02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से ज़्यादा ख़र्च'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||