|
कांग्रेस-भाजपा चुनाव के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंद्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा का कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही स्वागत किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने सोमवार को जैसे ही इस बात की घोषणा की कि पूरे देश में चुनाव पाँच चरणों में होंगे, दोनों ही पार्टियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस निर्णय का स्वागत करती हैं. चुनाव तारीख़ों की घोषणा के बाद भाजपा के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "हम पाँच चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत करते हैं. 16 मई को जब मतगणना होगी तब लोग बदलाव लेकर आएँगे." साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी चुनाव निष्पक्ष और ईमानदार ढंग से होंगे, साथ ही सुरक्षा की पुख़्ता व्यवस्था की जाएगी. उधर कांग्रेस ने भी चुनाव तारीखों का स्वागत करते हुए कहा है कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा, "राजनीतिक पार्टियाँ प्रस्ताव रखती हैं लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का ही होता है. हमने प्रस्ताव रखे, लेकिन हम चुनाव आयोग के निर्णय के सामने नतमस्तक हैं. हम चुनाव में कूदने के लिए 24 घंटे, सातों दिन तैयार हैं." अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में चुनाव की तैयारी शुरु कर चुकी है. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल, 23 अप्रैल, 30 अप्रैल, सात मई और 13 मई की तारीखें तय की हैं. मतों की गिनती 16 मई को होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||