|
शत्रुघ्न सिन्हा बने भाजपा उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोक सभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. भाजपा ने फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर से रहस्य का पर्दा हटा दिया है और उन्हें पटना साहिब सीट से प्रत्याशी बनाया है. माना जा रहा था कि ख़ुद शत्रुघ्न सिन्हा भी आश्वस्त नहीं थे कि पार्टी उन्हें टिकट देगी भी या नहीं. मंगलवार को ही शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से मुलाक़ात की थी और ये बयान दिया था कि उनके लिए कोई पार्टी अछूत नहीं है. प्रेक्षकों का कहना है कि इसे इस बात का संकेत माना गया था कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं दूसरी ओर पार्टी ने गुजरात से दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और मौजूदा सांसदों सूरत से काशीराम राणा और राजकोट से वल्लभभाई कथूरिया को टिकट नहीं दिया है. ये दोनों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाते हैं. लेकिन अहमदाबाद पूर्व से हरिन पाठक टिकट पाने में सफल रहे हैं. पार्टी ने महाराष्ट्र में मुंबई-उत्तर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक को उम्मीदवार बनाया है, उन्हें पिछले चुनावों में फ़िल्म अभिनेता गोविंद ने हराया था. भाजपा ने गोपीनाथ मुंडे को बीड से चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने बिहार के सारन क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी को और भागलपुर से शाहनवाज़ हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजनाथ का पार्टी में मतभेद से इनकार15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शिव सेना और भाजपा में समझौता13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनता दल (यू) में खींचतान जारी13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनतादल यू में सीटों का तालमेल 13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बीजेडी और बीजेपी का गठबंधन टूटा07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस एजीपी और बीजेपी में समझौता05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||