BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जनवरी, 2009 को 12:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जसपाल राणा भाजपा के उम्मीदवार
जसपाल राणा
जसपाल राणा पिस्टल शूटिंग में विशेषज्ञ माने जाते हैं
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा क्षेत्र से देश के जाने माने निशानेबाज़ जसपाल राणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में उत्तराखंड के उम्मीदवारों की घोषणा की गई.

इसमें विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

इसमें अल्मोड़ा से अजय टमटा, नैनीताल से बच्ची सिंह रावत, हरिद्वार से मदन कौशिक और टिहरी से जसपाल राणा को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा पार्टी ने पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

उल्लेखनीय है कि दोहा में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज़ जसपाल राणा को 15वें एशियाई खेलों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था.

भारत के निशानेबाज़ी के बड़े सितारों में से एक जसपाल राणा ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

30 वर्षीय राणा ने 1994 में हिरोशिमा में हुए एशियाई खेलों में देश को निशानेबाज़ी में पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.

जसपाल राणा पिस्टल शूटिंग में विशेषज्ञ माने जाते हैं.

भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने बुधवार को पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को प्राथमिकता देने का फ़ैसला किया है.

पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश, दमन दीव और केरल के 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

राणाजसपाल राणा बेस्टप्लेयर
निशानेबाज़ जसपाल राणा एशियाई खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए है.
इससे जुड़ी ख़बरें
राणा ने दूसरा स्वर्ण भी जीता
08 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
राणा ने जीता स्वर्ण पदक
07 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
खेल प्राधिकरण पर जसपाल के सवाल
22 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया
हैदराबाद में भारत का स्वर्णिम दिन
29 अक्तूबर, 2003 | खेल की दुनिया
भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
28 अक्तूबर, 2003 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>