|
तीसरे मोर्चे की सरकार मुश्किल: बसु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु ने कहा है कि आगामी लोक सभा चुनावों में तीसरे मोर्चे का सत्ता में आना मुश्किल लगता है लेकिन ये सफल रहा तो वामपंथी दल मोर्चा सरकार में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल के जादवपुर से पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती की वेबसाइट को जारी रहते हुए उन्होंने कहा,'' तीसरे मोर्चे का सरकार बना पाना मुश्किल है लेकिन इस दिशा में कोशिशें की जा रही हैं.'' ज्योति बसु ने कहा,'' हमें तीसरे मोर्चे को केंद्र में सत्ता में लाने की ज़रूरत है.'' उनका कहना था कि पिछली बार हम इसमें शामिल नहीं हो सके थे लेकिन इस बार शायद हम शामिल हों. उल्लेखनीय है कि तीसरा मोर्चा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाले दलों का गठबंधन है. पिछले सप्ताह कर्नाटक के तुमकुर में इसकी बैठक हुई थी और सीपीएम इसका मुख्य घटक है. सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत ने भी इस बार वैकल्पिक सरकार बनने पर उसमें शामिल होने के संकेत दिए थे. प्रकाश कारत ने दिल्ली में कहा था कि अगर परिस्थितियाँ बनती हैं तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा और सरकार में शामिल होने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें वैकल्पिक सरकार की ज़रूरत है: कारत16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे: मायावती15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'मायावती ने कोई अल्टीमेटम नहीं दिया'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अब तीसरे मोर्चे की रात्रिभोज राजनीति14 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-कांग्रेस के ख़िलाफ़ तीसरा मोर्चा12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री के नाम का एलान चुनाव बाद'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||