BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 मार्च, 2009 को 07:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे: मायावती
मायावती (फ़ाइल फ़ोटो)
मायावती का कहना है कि जन्मदिन को लेकर पैसे वसूली के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी लोक सभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और वह किसी से समझौता नहीं करेगी.

उनका कहना था कि कांशीराम की इच्छा थी कि बसपा केंद्र में सत्ता तक ज़रूर पहुँचे और पार्टी इस सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेगी.

मायावती ने घोषणा की है कि बसपा इस बात की पूरी कोशिश करेगी कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस न आने पाए.

दिल्ली में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके साथ वामपंथी और कुछ अन्य दल भी जी जान से जुडे हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके.

मायावती ने कहा कि रविवार रात को उन्होंने रात्रिभोज का आयोजन किया है जिसमें यूपीए और एनडीए गठबंधन को केंद्र में सत्ता में आने से रोकने पर विचार किया जाएगा.

 रात्रि भोज में तीसरे मोर्चे की रणनीति अथवा प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के सिलसिले में कोई बातचीत नहीं की जाएगी
मायावती

लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रात्रि भोज में तीसरे मोर्चे की रणनीति अथवा प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के सिलसिले में कोई बातचीत नहीं की जाएगी.

मायावती की अपील

इस मौक़े पर मायावती ने चुनावी अपील भी जारी की.

उन्होंने कहा कि बसपा कहने में कम और काम करके दिखाने में ज्यादा विश्वास करती है इसलिए वह वादों वाला चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं करती है.

 बहुजन समाज पार्टी लोक सभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और वो किसी से समझौता नहीं करेगी
मायावती

कांग्रेस और भाजपा की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये दल 'धन्ना सेठों' के अनुसार अपनी आर्थिक नीतियाँ तैयार करते हैं.

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यूपीए और एनडीए के नेता तीसरे मोर्चे के बारे में तथ्यहीन बातें कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मोर्चे के गठन पर शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बेहद चुटीले अंदाज़ में टिप्पणी की और कहा था, "ये कौन तय करेगा कि कौन पहला मोर्चा है कौन दूसरा है और कौन तीसरा है."

मुखर्जी का कहना था कि इतिहास देखा जाए तो इस तरह का मोर्चा कभी सफल नहीं हो सका है.

उधर बंगलौर में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने भी तीसरे मोर्चे पर जमकर प्रहार किया.

उनका कहना था, "तीसरा मोर्चा एक छलावा है. इसकी न तो कोई विश्वसनीयता, न तो कोई स्वीकृति है और न ही इसके पास कोई नेता है."

महिला राजनेतासत्ता की चाबी
भारत में राजनीति की डोर चार प्रमुख महिला राजनेताओं के हाथ में है.
प्रकाश कराततीसरा मोर्चा बना
काँग्रेस-भाजपा के विकल्प के रूप में 'तीसरे मोर्चे' का गठन किया गया है.
जामा मस्जिद मुसलमान वोट बैंक
चुनाव नज़दीक आते ही मुस्लिम समुदाय को रिझाने में जुट गई पार्टियाँ.
मायावतीफ़ोर्ब्स की राय
'मायावती ताक़तवर महिला के रुप में सोनिया गांधी के लिए एक चुनौती हैं.'
इससे जुड़ी ख़बरें
नवीन पटनायक ने साबित किया बहुमत
11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
एजीपी और बीजेपी में समझौता
05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई
07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>