BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 अगस्त, 2008 को 04:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शक्तिशाली महिलाओं में मायावती भी
मायावती
सोनिया गांधी प्रधानमंत्री का पद ठुकरा चुकी हैं लेकिन मायावती ख़ुद कहती हैं कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का नाम अब दुनिया की सौ ताक़तवर महिलाओं में शामिल हो गया है.

अमरीकी पत्रिका फ़ोर्ब्स की इस सूची में मायावती पहली बार शामिल की गई हैं और वे 59वें स्थान पर हैं.

यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले से ही इस सूची में शामिल हैं लेकिन इस बार वे पिछले साल के छठवें स्थान से नीचे ख़िसककर 21वें स्थान पर आ गई हैं.

फ़ोर्ब्स की यह सूची हर साल प्रकाशित होती है और इस साल इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल पहले स्थान पर हैं.

भारतीय मूल की इंद्रा नूई शीतलपेय बनाने वाली कंपनी पेप्सिको की प्रमुख हैं और वे इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. पिछले साल उनका स्थान पाँचवाँ था.

इसके अलावा 99 वें स्थान पर भी एक भारतीय का नाम है. किरण मज़ूमदार शॉ का. वे एक बायोटैक्नॉलॉजी फ़र्म चलाती हैं.

सोनिया को चुनौती

पत्रिका ने कहा है कि इटली में पैदा हुईं सोनिया गांधी देश की सबसे शक्तिशाली राजनीतिक पार्टी की प्रमुख हैं और अब वे एक वरिष्ठ राजनेत्री की भूमिका निभा रही हैं.

पत्रिका की राय
 हालांकि सोनिया गांधी सत्तारुढ़ पार्टी के नेता के तौर पर देश में सबसे शक्तिशाली महिला बनी हुई हैं लेकिन एक उभरते सितारे के रुप में मायावती का नाम सामने आया है जो सबसे ताक़तवर महिला के रुप में सोनिया गांधी की स्थिति को चुनौती दे रही हैं

मायावती का ज़िक्र करते हुए पत्रिका ने कहा है, "हालांकि सोनिया गांधी सत्तारुढ़ पार्टी के नेता के तौर पर देश में सबसे शक्तिशाली महिला बनी हुई हैं लेकिन एक उभरते सितारे के रुप में मायावती का नाम सामने आया है जो सबसे ताक़तवर महिला के रुप में सोनिया गांधी की स्थिति को चुनौती दे रही हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पत्रिका ने लिखा है कि मायावती ने हाल ही में सोनिया गांधी की पार्टी के परमाणु करार का विरोध करने के लिए अपने संसद सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की ओर खड़ा कर दिया था.

पत्रिका ने मायावती को भावी प्रधानमंत्री के रुप में भी पेश किया है.

पत्रिका ने लिखा है, "1995 में 39 वर्ष की उम्र में मुख्यमंत्री बनने वाली वो सबसे कम उम्र की राजनीतिज्ञ थी और पहली दलित भी."

पिछले साल हुए चुनाव जीतने का ज़िक्र करते हुए फ़ोर्ब्स ने लिखा है, "वर्ष 2007 में उन्होंने चतुराई से ब्राह्मणों के साथ गठबंधन किया और अपनी बहुजन समाज पार्टी का असर पूरे देश में फैला दिया. कुछ लोग कहते हैं कि वो देश की पहली दलित प्रधानमंत्री भी बनेंगीं."

हालांकि सोनिया गांधी छठवें स्थान से 21 वें स्थान पर आ गई हैं लेकिन वे अभी भी हिलेरी क्लिंटन, ओप्रा विनफ़्रे, मेलिंडा गेट्स, लॉरा बुश और रानी एलिज़ाबेथ से ऊपर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
फोर्ब्स ने माना मायावती का लोहा
31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया गांधी से आगे इंदिरा
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>