|
सोनिया तीसरी सबसे ताक़तवर महिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिष्ठित अमरीकी पत्रिका फोर्ब्स का कहना है कि काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी दुनिया की तीसरी सबसे ताक़तवर महिला हैं. पत्रिका ने उन्हें अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लॉरा बुश और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन जैसी महिलाओं से ऊपर रखा है. अमरीका के राष्ट्रपति की सुरक्षा सलाहकार कॉन्डोलिज़ा राइस और चीन की उप प्रधानमंत्री वू ई, क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. पत्रिका ने दुनिया की 100 सबसे अधिक ताक़तवर महिलाओं की सूची प्रकाशित की है जिसमें कई महिला प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शामिल हैं. इस सूची में इंडोनेशिया की राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री और फिलीपींस की राष्ट्रपति ग्लोरिया अरोयो को आठवाँ और नवाँ स्थान मिला है. पत्रिका के मुताबिक़ 57 वर्षीय सोनिया गाँधी ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सम्मान हासिल किया है, फोर्ब्स का कहना है कि भारत में किसी और महिला का क़द उतना नहीं बढ़ा है जितना सोनिया गाँधी का. फोर्ब्स ने लिखा है, "सोनिया गाँधी ने मई महीने में पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी जब काँग्रेस पार्टी को बहुमत मिलने के बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया." पत्रिका का कहना है कि "सोनिया गाँधी के हाथ में देश की बागडोर है लेकिन उनके ऊपर सीधी ज़िम्मेदारी नहीं है, वे सरकार की ग़लतियों के लिए जवाबदेही लिए बिना शासन कर रही हैं." उनकी तारीफ़ करते हुए उनके संक्षिप्त परिचय में लिखा गया है कि "उनके राजनीतिक कौशल को देखकर नहीं लगता कि वे अपनी शादी के कारण भारत के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी हैं, बल्कि ऐसा लगता है कि वे गाँधी-नेहरू ख़ानदान में ही पैदा हुई हैं." इस सूची में कई और एशियाई महिलाओं के नाम हैं, मिसाल के तौर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया 14वें नंबर पर और श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा 44वें नंबर पर हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||