BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 सितंबर, 2006 को 08:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया गांधी से आगे इंदिरा
इंदिरा नुई
इंदिरा नुई हाल ही में पेप्सीको की सीईओ बनीं हैं
फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया की सबसे 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की जो सूची जारी की है, उसमें भारतीय मूल की इंदिरा नुई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं.

लेकिन हाल ही में पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनीं इंदिरा नुई ने सोनिया गांधी को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. फ़ोर्ब्स ने नुई को दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में चौथा स्थान दिया है.

जबकि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 13वें नंबर पर हैं. पिछले वर्ष इंदिरा नुई 28वें नंबर पर थीं. लेकिन उनकी प्रतिभा और उपलब्धि का सम्मान करते हुए फ़ोर्ब्स ने उन्हें इस साल चौथा स्थान दिया है.

फ़ोर्ब्स की इस सूची में सबसे ऊपर हैं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल. पिछले साल पहले स्थान पर थीं अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस. लेकिन इस बार उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा है.

सूची

इस सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में शामिल हैं- आईसीआईसीआई बैंक की संयुक्त प्रबंध निदेशक ललिता गुप्ते और कल्पना मोरपारिया.

दस शीर्ष प्रभावशाली महिलाएँ
1. एंगेला मर्केल, चांसलर, जर्मनी
2. कोंडोलीज़ा राइस, विदेश मंत्री, अमरीका
3. वू यी, उप राष्ट्रपति, चीन
4. इंदिरा नुई, सीईओ, पेप्सीको
5. एनी मलकाही, चेयरमैन और सीईओ, ज़ेरॉक्स
6. सैली क्रावचेक, मुख्य वित्तीय अधिकारी, सिटी ग्रुप
7. पैट्रिसिया वूर्ट्ज़, सीईओ, आर्चर डेनियल्स मिडलैंड्स
8. एनी लॉवरजियन, चेयरमैन, एरेवा
9. ब्रेंडा बॉर्नेस, चेयरमैन और सीईओ, सैरा ली
10. ज़ो क्रूज़, सह अध्यक्ष, मॉर्गन स्टेनले

दुबई स्थित जंबो ग्रुप की चेयरमैन विद्या छाबड़िया भी इस सूची में शामिल हैं.

फ़ोर्ब्स की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में अमरीका की 53 महिलाएँ हैं. जबकि ब्रिटेन की पाँच महिलाओं को इस सूची में स्थान मिला है.

अमरीका की फ़र्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लौरा बुश को 43 वाँ स्थान मिला है जबकि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को 46वाँ नंबर की मिल पाया है.

इसके बाद नंबर है म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची.

लेकिन अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को पत्रिका ने 18वाँ स्थान दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सोनिया ने शुरु किया चुनावी अभियान
08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सोनिया ने साधा मुलायम पर निशाना
17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>