|
सोनिया गांधी से आगे इंदिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया की सबसे 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की जो सूची जारी की है, उसमें भारतीय मूल की इंदिरा नुई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं. लेकिन हाल ही में पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनीं इंदिरा नुई ने सोनिया गांधी को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. फ़ोर्ब्स ने नुई को दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में चौथा स्थान दिया है. जबकि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 13वें नंबर पर हैं. पिछले वर्ष इंदिरा नुई 28वें नंबर पर थीं. लेकिन उनकी प्रतिभा और उपलब्धि का सम्मान करते हुए फ़ोर्ब्स ने उन्हें इस साल चौथा स्थान दिया है. फ़ोर्ब्स की इस सूची में सबसे ऊपर हैं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल. पिछले साल पहले स्थान पर थीं अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस. लेकिन इस बार उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा है. सूची इस सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में शामिल हैं- आईसीआईसीआई बैंक की संयुक्त प्रबंध निदेशक ललिता गुप्ते और कल्पना मोरपारिया.
दुबई स्थित जंबो ग्रुप की चेयरमैन विद्या छाबड़िया भी इस सूची में शामिल हैं. फ़ोर्ब्स की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में अमरीका की 53 महिलाएँ हैं. जबकि ब्रिटेन की पाँच महिलाओं को इस सूची में स्थान मिला है. अमरीका की फ़र्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लौरा बुश को 43 वाँ स्थान मिला है जबकि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को 46वाँ नंबर की मिल पाया है. इसके बाद नंबर है म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची. लेकिन अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को पत्रिका ने 18वाँ स्थान दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंदिरा नुई पेप्सी की पहली महिला प्रमुख15 अगस्त, 2006 | कारोबार बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचीं सोनिया गांधी31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया ने शुरु किया चुनावी अभियान08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद क्यों त्यागा?29 जुलाई, 2006 | मनोरंजन सोनिया पर फ़िल्म के निर्देशक को नोटिस20 जुलाई, 2006 | मनोरंजन सोनिया ने साधा मुलायम पर निशाना 17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'क्योंकि सोनिया ने चुनौतियाँ झेली हैं' 06 सितंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||