|
बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचीं सोनिया गांधी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केद्रीय रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए गुरुवार को वहाँ पहुँचे हैं. राज्य के इस ज़िले में पिछले दिनों आई बाढ़ में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी. सोनिया गांधी और प्रणव मुखर्जी वायुसेना के एक विमान से यहाँ पहुँचे और इस सीमावर्ती ज़िले के मलवा क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद सोनिया गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने कवास गाँव पहुँचीं और लोगों की समस्याओं को सुना. कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के लिए कई दूसरे इलाकों के प्रभावित लोग भी यहाँ पहुँचे हुए थे. उनके साथ कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और मुकुल वासनिक भी प्रभावित क्षेत्र में पहुँचे. इससे पहले बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था. हालांकि बाढ़ पीड़ितों ने उनके दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विरोधी नारे लगाए थे. लोग इस बात से क्षुब्ध थे कि मुख्यमंत्री लोगों से मिले बिना और उनकी गुहार सुने बग़ैर ही वापस चली गई थीं. आरोप-प्रत्यारोप सोनिया गांधी के इस दौरे के बारे में बोलते हुए राज्य के राहत मंत्री केएल मीना ने कहा कि उनके दौरे से राज्य के लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला है. राज्य सरकार ने जहाँ एक ओर केंद्र सरकार के सामने 3200 करोड़ रूपए की राहत मुहैया कराने की माँग रखी है, वहीं यह आरोप भी लगाया है कि केंद्र की ओर से मदद के लिए अभी तक एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है. उधर यह भी ख़बर है कि उच्च क्षमता वाले पंपों की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी बाहर निकालने का काम भी गुरुवार से शुरू किया जा सकता है. राज्य सरकार के मुताबिक बाढ़ राहत के लिए राज्य की ओर से अबतक 200 करोड़ से ज़्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बाड़मेर ज़िले की तबाही का मंज़र28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाड़मेर ज़िले में बाढ़ का क़हर28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'इस तबाही को रोका जा सकता था'28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस राजस्थान, उड़ीसा में बाढ़ से 160 की मौत26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शिवराज फिर पहुँचे प्रभु के द्वार19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात में बाढ़, 60 हज़ार को निकाला19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||