BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 अगस्त, 2006 को 06:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचीं सोनिया गांधी
बाढ़
राज्य सरकार ने केंद्र से 3200 करोड़ रूपए की राहत माँगी है
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केद्रीय रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए गुरुवार को वहाँ पहुँचे हैं.

राज्य के इस ज़िले में पिछले दिनों आई बाढ़ में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी.

सोनिया गांधी और प्रणव मुखर्जी वायुसेना के एक विमान से यहाँ पहुँचे और इस सीमावर्ती ज़िले के मलवा क्षेत्र का दौरा किया.

इसके बाद सोनिया गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने कवास गाँव पहुँचीं और लोगों की समस्याओं को सुना. कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के लिए कई दूसरे इलाकों के प्रभावित लोग भी यहाँ पहुँचे हुए थे.

उनके साथ कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और मुकुल वासनिक भी प्रभावित क्षेत्र में पहुँचे.

इससे पहले बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था.

हालांकि बाढ़ पीड़ितों ने उनके दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विरोधी नारे लगाए थे. लोग इस बात से क्षुब्ध थे कि मुख्यमंत्री लोगों से मिले बिना और उनकी गुहार सुने बग़ैर ही वापस चली गई थीं.

आरोप-प्रत्यारोप

सोनिया गांधी के इस दौरे के बारे में बोलते हुए राज्य के राहत मंत्री केएल मीना ने कहा कि उनके दौरे से राज्य के लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला है.

राज्य सरकार ने जहाँ एक ओर केंद्र सरकार के सामने 3200 करोड़ रूपए की राहत मुहैया कराने की माँग रखी है, वहीं यह आरोप भी लगाया है कि केंद्र की ओर से मदद के लिए अभी तक एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है.

उधर यह भी ख़बर है कि उच्च क्षमता वाले पंपों की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी बाहर निकालने का काम भी गुरुवार से शुरू किया जा सकता है.

राज्य सरकार के मुताबिक बाढ़ राहत के लिए राज्य की ओर से अबतक 200 करोड़ से ज़्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाड़मेर ज़िले की तबाही का मंज़र
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बाड़मेर ज़िले में बाढ़ का क़हर
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'इस तबाही को रोका जा सकता था'
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
शिवराज फिर पहुँचे प्रभु के द्वार
19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में बाढ़, 60 हज़ार को निकाला
19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>