|
गुजरात में बाढ़, 60 हज़ार को निकाला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में अधिकारियों के अनुसार पाँच ज़िलों में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद 60 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. धरोही और कादाना बाँधों से पानी छोड़े जाने के बाद अहमदाबाद, पंचमहल, खेदा, आनंद और वडोदरा के निचले इलाक़ों में बाढ़ आ गई है. अधिकारियों का कहना है कि पानी इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि बाँध वाले क्षेत्र में भीषण वर्षा हुई थी और जल का स्तर बढ़ गया था. भारतीय थल सेना के जवानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे बचाव और राहत कार्य कर सकें. इस बार बारिश के मौसम में पूरे राज्य में 160 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. सूरत में अभियान महत्वपूर्ण है कि हाल में सूरत में आई बाढ़ से शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ था. पूरे शहर में पानी भर गया था और कई लोग मारे गए थे. सूरत में व्यापक सफाई अभियान छेड़ा गया है ताकि किसी महामारी को फैलने से रोका जा सके और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका निरीक्षण किया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आईके जडेजा के अनुसार पिछले कुछ दिनों में चार सौ से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने तीन लाख लोगों से संपर्क किया और 21 हज़ार लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी-बहुत शिकायत की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस प्रभावित इलाक़ों में सहायता की सच्चाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सूरत में बाढ़ से अबतक 65 मरे12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री का बाढ़ वाले इलाक़ों का दौरा11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम भारत में बाढ़ से राहत नहीं10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ की स्थिति बदतर, कई ऊर्जा संयंत्र ठप09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, 225 की मौत08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||