|
कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, 225 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाक़ों में भारी बारिश से 225 से अधिक लोगों की जानें गई है. राहत कार्यों में सेना मदद कर रही है. गुजरात में राप्ति नदी में आए ऊफ़ान से सूरत में रिहाएशी इलाक़ों में पानी घुस गया है. स्थिति गंभीर होने के कारण राहत कार्यों में सेना की मदद ली जा रही है. अब तक लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है. राप्ति का जलस्तर ख़तरे के निशान से काफी उपर पहुंचने के कारण ऊकेई बाँध से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा जिसके कारण सूरत और इसके आस पास इलाक़े जलमग्न हो गए हैं. अहमदाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक भारी बारिश से हुई तबाही में अब तक 55 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सूरत के अलावा राज्य के अन्य ज़िलों में भी पिछले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश हुई है. महाराष्ट्र भारत की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में भी पिछले 48 घंटों में हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाक़े में भी भारी बारिश हो रही है. निचले इलाक़ों में पानी भरने के मद्देनज़र एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. नांदेड़ में गोदावरी नदी ख़तरे के निशान से एक मीटर उपर बह रही है. प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना और नौसेना की मदद ली जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पूरे राज्य में भारी बारिश से मकान ढ़हने और अन्य दुर्घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्रप्रदेश गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आंध्रप्रदेश के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. करीमनगर, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी ज़िलों में बाढ़ से नुकसान हुआ है. समचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार बाढ़ से हुई तबाही में अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी है. उधर छत्तीसगढ़, कर्नाटक और पांडिचेरी में भी बाढ़ का कहर फ़ैलने लगा है. इस बीच मंगलवार को राज्यसभा में आंध्रप्रदेश के सांसदों ने बाढ़ से हुई तबाही के मद्देनज़र इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की माँग की. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में भारी बारिश, हज़ारों प्रभावित06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 63 मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में भारी बारिश से तबाही04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||