BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अगस्त, 2006 को 16:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंध्रप्रदेश में भारी बारिश से तबाही

बाढ़
राज्य के नदी-नाले उफ़ान पर हैं
भारत के आंध्रप्रदेश राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई इलाक़ों में तबाही मची है और कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है.

निचले इलाक़ों में रह रहे 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को राहत शिविरों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

संचार व्यवस्था में पड़े व्यवधान के कारण सुदूरवर्ती इलाक़ों से सूचनाएँ नहीं मिल रही हैं. इसलिए अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

राज्य में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के कारण अभी और बारिश की भविष्यवाणी की है.

उत्तरी तटीय ज़िलों में ज़्यादा तबाही

बारिश के कारण सर्वाधिक 26 मौतें राज्य के तीन उत्तरी तटीय जिलों में हुई हैं.

विशाखापत्तनम की अरक्कु घाटी में भूस्खलन की एक घटना में 12 आदिवासियों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए.

राज्य में आपदा प्रबंधन की प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त जीटी प्रियदर्शिनी ने बीबीसी को बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण कई ज़िलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन प्रशासन राहत और बचाव कार्यों के लिए हरसंभव क़दम उठा रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री वायएस राजशेखर रेड्डी ने पूरी स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की है.

उन्होंने कहा कि श्रीकाकुलम और विजयनगरम ज़िलों में बारिश औसत से सौ फ़ीसदी ज़्यादा हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें
10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में भारी बारिश से 21 की मौत
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में बारिश, कई जगह पानी भरा
03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
समय से पहले मॉनसून की दस्तक
31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>