|
सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात सरकार ने बाढ़ से प्रभावित सूरत शहर में साफ़-सफ़ाई का एक बड़ा अभियान चलाया है ताकि महामारी फैलने से रोकी जा सके. बाढ़ के कारण सूरत शहर में पानी भर गया था और कई लोग मारे गए थे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आईके जडेजा ने बीबीसी को बताया कि शहर में महामारी का ख़तरा नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान चार सौ से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने तीन लाख लोगों से संपर्क किया और केवल 21 हज़ार लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी-बहुत शिकायत की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोगों ने खुजली, सिर दर्द और पेट संबंधी समस्या के बारे में स्वास्थ्य टीम को जानकारी दी. अभियान उन्होंने बताया कि सूरत में 550 से ज़्यादा मेडिकल स्टोर भी इस अभियान में जुटे हुए हैं और लोगों को साफ़ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बीच राज्य सरकार ने बाढ़ में मरने वालों की संख्या 69 बताई है. अधिकारियों के मुताबिक़ इसके अलावा एक इमारत के गिरने के कारण 32 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन उनके रिश्तेदारों ने प्रशासन को सूचित किए बिना उनका अंतिम संस्कार कर दिया. हालाँकि मीडिया रिपोर्टों में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 300 के आसपास बताई जा रही है. केंद्र सरकार ने गुजरात में बाढ़ प्रभावितों के लिए पाँच अरब रुपए की सहायता की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रभावित इलाक़ों में सहायता की सच्चाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री का बाढ़ वाले इलाक़ों का दौरा11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम भारत में बाढ़ से राहत नहीं10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ की स्थिति बदतर, कई ऊर्जा संयंत्र ठप09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, 225 की मौत08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में भारी बारिश, हज़ारों प्रभावित06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 63 मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||