|
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में अधिकारियों ने कहा है कि पिछले दो हफ़्तों के दौरान बाढ़ के कारण राज्य में 130 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से प्रभावित 16 ज़िलों में जलस्तर कम तो हो रहा है लेकिन अब राज्य के अधिकारी नई मुसीबत से दो-चार हो रहे हैं. उन्हें आशंका है कि इतने दिनों के जल-जमाव के कारण कोई महामारी न फैले. उनकी चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि राज्य के सबसे ज़्यादा प्रभावित खम्माम ज़िले में वायरल बुख़ार और डायरिया के कारण पाँच लोगों के मारे जाने का समाचार है. कुछ दिन पहले ही ये लोग राहत शिविरों से अपने गाँव वापस लौटे थे. राज्य के अधिकारियों का कहना है कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती महामारी फैलने से रोकने की है. गोदावरी नदी में पानी का स्तर कम होने के बाद अधिकारियों ने प्रभावित इलाक़ों के लोगों को अपने-अपने गाँव वापस लौटने की सलाह दी है. ख़तरा लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इलाक़ों में पीने के पानी की भारी किल्लत है. इस कारण कई तरह की बीमारियाँ फैलने का ख़तरा बढ़ गया है. पूर्वी गोदावरी ज़िले के एक डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि उनके पास वायरल बुख़ार, डायरिया और चर्म रोग के कई मरीज़ आ रहे हैं. राज्य सरकार ने दूर-दराज़ के गाँवों तक सहायता पहुँचाने के लिए चिकित्सा टीम का भी गठन किया है लेकिन मुश्किल ये है कि बाढ़ के कारण वे कई गाँवों तक पहुँच ही नहीं पा रहे. इस बीच अधिकारियों को ये भी आशंका है कि राज्य के विजयनगरम और श्रीकाकुलम ज़िले में एक बार फिर बाढ़ आ सकती है क्योंकि पड़ोसी राज्य उड़ीसा में भारी बारिश हो रही है. प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रभावित इलाक़ों में सहायता की सच्चाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री का बाढ़ वाले इलाक़ों का दौरा11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम भारत में बाढ़ से राहत नहीं10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ की स्थिति बदतर, कई ऊर्जा संयंत्र ठप09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, 225 की मौत08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में भारी बारिश, हज़ारों प्रभावित06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्रप्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 63 मरे06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||