BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 अगस्त, 2006 को 21:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूरत में बाढ़ से अबतक 65 मरे
भारत के अनेक राज्यों में बाढ़
अनेक राज्यों में बाढ़ ने व्यापक नुक़सान किया है
भारतीय राज्य गुजरात के सूरत शहर में पिछले कुछ दिनों की भीषण बारिश और बाढ़ के कारण 65 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.

सूरत में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अबतक 65 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

राज्य के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने बताया कि इन शवों को बाढ़ के पानी के घटने के बाद बरामद किया गया है.

शहर के कई हिस्सों से पानी जैसे-जैसे हट रहा है, स्वास्थ्यकर्मियों की टोली लोगों के बीच उपचार के लिए पहुँच रही हैं.

अभी भी कई जगहों पर लोग फंसे हैं और इन्हें निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. इस दौरान कई ग़ैरसरकारी संस्थाओं ने भी लोगों की मदद की है.

चिंता

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा किया और सूरत के लिए तक़रीबन 200 करोड़ रूपए की राहत राशि की घोषणा की है.

हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि यह राशि पर्याप्त नहीं है और गुजरात में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देना चाहिए.

देश में इस वर्ष कई राज्यों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा है और इसकी वजह से लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है.

बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं. एक अनुमान के मुताबिक देशभर में बाढ़ से अबतक 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पश्चिम भारत में बाढ़ से राहत नहीं
10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत
07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>