BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अगस्त, 2006 को 14:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान, उड़ीसा में बाढ़ से 160 की मौत
बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
बाड़मेर में स्थिति गंभीर बनी हुई है
राजस्थान और उड़ीसा के कई इलाक़ों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से लगभग 160 मारे गए हैं और अनेक लोग विस्थापित हुए हैं.

राजस्थान में बाढ़ से मरने वालों की संख़्या 93 हो गई है और उड़ीसा में ये संख्या 67 है. उड़ीसा में लगभग बीस लाख लोग बाढ़ से प्रभीवित हुए हैं.

उधर राजस्थान में राहत मामलों के मंत्री केएल मीना ने बीबीसी को बताया कि लगभग 20 हज़ार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

बाड़मेर में बुरा हाल

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में भीषण वर्षा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

राजस्थान के पश्चिम में स्थित बाड़मेर ज़िला रेतीला और सूखा है, जहाँ पूरे साल बहने वाली कोई नदी भी नहीं है. आमतौर पर वहाँ सूखे की स्थिति बनी रहती है और बाढ़ तो शायद ही कभी आई हो.

वहाँ भारतीय सेना के लोग राहत अभियान में भाग ले रहे हैं और हेलिकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार राजस्थान में बाढ़ से निपटने में इसलिए मुश्किलें पेश आ रही है क्योंकि रेगिस्तानी इलाक़े में पानी निकालने की समुचित व्यवस्था नहीं है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था और राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की थी.

उड़ीसा में भी स्थिति गंभीर

उड़ीसा में भी बाढ़ से स्थित गंभीर बनी हुई है. वहाँ का जाजपुर ज़िला इससे सबसे अधिक प्रभावित है और हज़ारों लोग पानी में फँसे हुए हैं.

उड़ीसा की दो प्रमुख नदियाँ वैतरणी और ब्राह्मणी ने ज़िले में 16 स्थानों पर तटबंधों को तोड़ दिया और इसका पानी कई गाँवों में घुस गया.

जाजपुर के एक ज़िला अधिकारी अरबिंदा पाद्धी का कहना है कि प्रशासन बीस पावर-बोट के ज़रिए फँसे हुए लोगों तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है.

बाढ़बाढ़ से तबाही
महाराष्ट, गुजरात, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बाढ़ से ख़ासा नुकसान हुआ है.
बाढ़बाढ़ से राहत नहीं
भारत के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
आंध्र प्रदेशसहायता की सच्चाई
आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित कई इलाक़ों में सहायता नहीं पहुँच पाने से लोग नाराज़.
मुंबई में बाढ़महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सूरत में बाढ़ से अबतक 65 मरे
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>