BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 अगस्त, 2006 को 08:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाड़मेर ज़िले में बाढ़ का क़हर

बाड़मेर में बाढ़
राजस्थान में बाढ़ के कारण जान माल का भारी नुक़सान हुआ है
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से लगभग 135 लोगों की मौत हो गई है और अनेक लोग विस्थापित हुए हैं. बाढ़ से बाड़मेर ज़िले में भारी तबाही हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि अकेले बाड़मेर में 100 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान के पश्चिम में स्थित बाड़मेर ज़िला रेतीला और सूखा है, जहाँ पूरे साल बहने वाली कोई नदी भी नहीं है. आमतौर पर वहाँ सूखे की स्थिति बनी रहती है और बाढ़ तो शायद ही कभी आई हो.

वहाँ सेना को राहत अभियान में लगाया गया है और हेलिकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है.

राजस्थान में राहत मामलों को देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी ललित पवार ने बीबीसी को बताया कि बाड़मेर में 100 शव बरामद हुए हैं और इनमें से 77 लोगों की शिनाख्त हो गई है.

उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित इलाक़ों में 40 चिकित्सा टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा 40 पशु चिकित्सकों के दलों को भी सक्रिय किया गया है.

राजस्थान में बाढ़ से निपटने में इसलिए मुश्किलें पेश आ रही है क्योंकि रेगिस्तानी इलाक़े में पानी निकालने की समुचित व्यवस्था नहीं है.

भारी तबाही

बाड़मेर के दो गाँव मलवा और कवास में बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है और दोनों गाँव लगभग डूब गए हैं.

राजस्थान में बाढ़
बाढ़ ने बाड़मेर ज़िले में भारी क़हर ढाया है

अधिकारियों को मलवा गाँव को लेकर ज़्यादा उम्मीद नज़र आ रही और इसे अलग स्थान पर बसाने का फ़ैसला किया गया है. दूसरी ओर कवास गाँव में जमा पानी को निकालने के लिए बड़े पंपों की मदद ली जा रही है.

इसके अलावा प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था और लापता लोगों की संख्या 300 बताई थी.

इधर राजस्थान सरकार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित 12 ज़िलों में राहत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए थे.

बाढ़बाढ़ से तबाही
महाराष्ट, गुजरात, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बाढ़ से ख़ासा नुकसान हुआ है.
बाढ़बाढ़ से राहत नहीं
भारत के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
आंध्र प्रदेशसहायता की सच्चाई
आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित कई इलाक़ों में सहायता नहीं पहुँच पाने से लोग नाराज़.
इससे जुड़ी ख़बरें
पानी की टंकी ढही, 45 की मौत
27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में स्थिति गंभीर, सेना तैनात
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>