BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 अगस्त, 2006 को 21:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान, उड़ीसा के कई इलाक़ों में बाढ़
बाढ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
हाल में गुजरात में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई थी
राजस्थान और उड़ीसा के कई इलाक़ों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है.

एजेंसियों का कहना है कि राजस्थान के जयपुर और बाड़मेर में अचानक आई इस बाढ़ के कारण 31 लोगों की जानें गईं हैं. इससे निपटने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है.

राजस्थान में बाढ़ से निपटने में इसलिए मुश्किल पेश आ रही है क्योंकि इस रेगिस्तानी इलाक़े में पानी निकालने की समुचित व्यवस्था नहीं है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था और राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की थी.

इधर उड़ीसा में भी बाढ़ से स्थित गंभीर बनी हुई है. वहाँ के जाजपुर ज़िला इससे सबसे अधिक प्रभावित है.

उड़ीसा की दो प्रमुख नदियाँ वैतरणी और ब्राह्मणी ने ज़िले में 16 स्थानों पर तटबंधों को तोड़ दिया और इसका पानी कई गाँवों में घुस गया.

पीटीआई को जाजपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी सिबव्रत दास ने बताया कि जाजपुर ज़िले में बाढ़ से 200 गाँवों के लगभग तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

पिछले तीन दिनों से इन इलाक़ों में राहत का कार्य चल रहा है.

हालांकि नदियों के जलस्तर में कमी आई है लेकिन अब भी वे खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

इसके पहले गुजरात में बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर हो गई थी और अहमदाबाद में राहत कार्यों में मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ा था.

उल्लेखनीय है कि हाल में गुजरात के सूरत में आई बाढ़ से यह बुरी तरह प्रभावित हुआ था. पूरे शहर में पानी भर गया था और कई लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र में 130 की मौत, महामारी का ख़तरा
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सूरत में बाढ़ से अबतक 65 मरे
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पश्चिम भारत में बाढ़ से राहत नहीं
10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>