BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 अगस्त, 2006 को 11:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंदिरा नुई पेप्सी की पहली महिला प्रमुख
इंदिरा नुई
इंदिरा नुई पेप्सिको की पहली महिला प्रमुख हैं
शीतल पेय और खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी पेप्सिको ने भारतीय मूल की इंदिरा नुई को कंपनी का प्रमुख नियुक्त किया है.

इंदिरा नुई पेप्सिको की पहली महिला प्रमुख हैं.

भारत के चेन्नई शहर में जन्मी 50 वर्षीय इंदिरा नुई कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद अक्तूबर में संभालेंगी.

वे अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की महिला प्रमुख बनी हैं. आर्चर डेनियल्स मिडलैंड सबसे बड़ी अमरीकी कंपनी हैं जिसकी प्रमुख महिला हैं. इस कंपनी की कमान पेट्रिशिया वोर्टज़ के हाथ में है.

भारत में पेप्सी का विवाद

भारतीय मूल की इंदिरा नुई इससे पहले पेप्सिको की मुख्य वित्तीय सलाहकार थीं.

उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब पेप्सिको और कोका कोला दोनों भारत में अपने शीतल पेयों में कीटनाशक होने के आरोपों में घिरे हुए हैं.

भारत में छह भारतीय राज्यों में कोल्ड ड्रिंक्स की ब्रिकी पर आंशिक या पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई है.

वैसे पेप्सिको और कोका कोला ने कहा है कि भारत में उनके उत्पाद पीने के लिहाज़ से सुरक्षित हैं.

पेप्सिको के वर्तमान प्रमुख स्टीव रेनीमंड ने इंदिरा नुई के बारे में कहा है, "पेप्सिको में बदलाव लाने का इंदिरा का पिछला रिकॉर्ड उनके बारे में काफ़ी कुछ कहता है और उनके साथ करने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि कंपनी के प्रमुख की भूमिका के लिए वे बिल्कुल योग्य हैं."

इंदिरा नुई 1994 से पेप्सिको के साथ हैं और 2001 से मुख्य वित्तीय सलाहकार हैं.

जूस कंपनी ट्रॉपिकाना के अधिग्रहण करने का श्रेय इंदिरा नुई को ही दिया जाता है.

उन्होंने येल स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से स्नातकोत्तर की डिग्री ली है.

पेप्सीप्रतिबंध पर चेतावनी
अमरीका ने कहा है कि कोला पेयों पर प्रतिबंध निवेश को प्रभावित करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
केरल में कोक और पेप्सी पर प्रतिबंध
09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
कीटनाशक तो माँ के दूध में भी-पवार
05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक
01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>