BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 अप्रैल, 2006 को 19:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड
दुकान में पेप्सी के शीतल पेय
भारत के शीतल पेय बाज़ार में पेप्सी की हिस्सेदारी बड़ी है
शीतल पेय बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सी की एक सील बंद बोतल में कंडोम मिलने के बाद एक व्यक्ति को 20 हज़ार रुपयों का हर्जाना देने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ता विधिक सहायता कोष में एक लाख रुपए का भुगतान करे.

पेप्सी ने कहा है कि वह इस फ़ैसले को चुनौती देगी.

उपभोक्ता अदालत के सामने यह मामला दिल्ली के सुदेश शर्मा लेकर पहुँचे थे.

पेप्सी ने किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया था और कहा था कि वह बोतल नकली है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने अदालत के सामने कहा कि उनके ब्रांड नाम से कोई व्यक्ति नकली सामान बेच रहा था.

गंभीर मामला

सुदेश शर्मा ने पेप्सी की दो बोतलें 2003 में कश्मीरी गेट इलाक़े से ख़रीदी थीं.

उनका कहना है कि एक बोतल से पेप्सी पीने के बाद उनके सिर में तेज़ दर्द हुआ और नींद नहीं आई जिसकी वजह से उन्हें इलाज भी करवाना पड़ा.

सुदेश शर्मा ने मुताबिक़ इसके बाद उन्होंने पाया कि उस बोतल में गंदगी के अवशेष मिले.

इसके बाद उन्होंने दूसरी बोतल को देखा, जो तब तक सील ही थी, तो पाया कि उसमें एक कंडोम था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अदालत ने कहा कि पेप्सी ऐसे लोगों को रोकने में विफल रही जो उनकी कंपनी के नाम से ग़लत सामग्री उपभोक्ताओं को दे रहे हैं.

अदालत ने पेप्सी के इस तर्क को भी नकार दिया कि वो इसके लिए इसलिए ज़िम्मेदार नहीं है क्योंकि कश्मीरी गेट इलाक़े में कंपनी का कोई डीलर नहीं है.

अदालत ने कहा कि यह एक दुर्लभ सा मामला है लेकिन इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है.

भारत में शीतल पेय का बाज़ार अरबों रुपयों का है और इस बाज़ार के 90 प्रतिशत हिस्से पर पेप्सी और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी कोका कोला का कब्ज़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक
01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>