|
बोतल में कंडोम, पेप्सी को दंड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शीतल पेय बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सी की एक सील बंद बोतल में कंडोम मिलने के बाद एक व्यक्ति को 20 हज़ार रुपयों का हर्जाना देने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ता विधिक सहायता कोष में एक लाख रुपए का भुगतान करे. पेप्सी ने कहा है कि वह इस फ़ैसले को चुनौती देगी. उपभोक्ता अदालत के सामने यह मामला दिल्ली के सुदेश शर्मा लेकर पहुँचे थे. पेप्सी ने किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया था और कहा था कि वह बोतल नकली है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने अदालत के सामने कहा कि उनके ब्रांड नाम से कोई व्यक्ति नकली सामान बेच रहा था. गंभीर मामला सुदेश शर्मा ने पेप्सी की दो बोतलें 2003 में कश्मीरी गेट इलाक़े से ख़रीदी थीं. उनका कहना है कि एक बोतल से पेप्सी पीने के बाद उनके सिर में तेज़ दर्द हुआ और नींद नहीं आई जिसकी वजह से उन्हें इलाज भी करवाना पड़ा. सुदेश शर्मा ने मुताबिक़ इसके बाद उन्होंने पाया कि उस बोतल में गंदगी के अवशेष मिले. इसके बाद उन्होंने दूसरी बोतल को देखा, जो तब तक सील ही थी, तो पाया कि उसमें एक कंडोम था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अदालत ने कहा कि पेप्सी ऐसे लोगों को रोकने में विफल रही जो उनकी कंपनी के नाम से ग़लत सामग्री उपभोक्ताओं को दे रहे हैं. अदालत ने पेप्सी के इस तर्क को भी नकार दिया कि वो इसके लिए इसलिए ज़िम्मेदार नहीं है क्योंकि कश्मीरी गेट इलाक़े में कंपनी का कोई डीलर नहीं है. अदालत ने कहा कि यह एक दुर्लभ सा मामला है लेकिन इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है. भारत में शीतल पेय का बाज़ार अरबों रुपयों का है और इस बाज़ार के 90 प्रतिशत हिस्से पर पेप्सी और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी कोका कोला का कब्ज़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्य प्रदेश में पेप्सी, कोक पर प्रतिबंध03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस "शीतलपेयों में कीटनाशकों की रिपोर्ट सही"04 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस पेप्सी से सफ़ाई माँगी गई | भारत और पड़ोस कोल्ड ड्रिंक्स परीक्षण का आदेश | भारत और पड़ोस संसद में कोक-पेप्सी बंद | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||