BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 जुलाई, 2006 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया पर फ़िल्म के निर्देशक को नोटिस
मोनिका बेलुची
इतालवी अभिनेत्री मोनिका बेलुची सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं
भारत में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर फ़िल्म बना रहे निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा को क़ानूनी नोटिस जारी किया है.

ये क़ानूनी नोटिस उन्हें फ़िल्म बनाने से रोकने के लिए जारी किया गया है.

पार्टी का कहना है कि उसे आपत्ति ये है कि फ़िल्म बनाने से पहले सोनिया गाँधी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य से इजाज़त नहीं ली गई.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की विधवा सोनिया गाँधी ने जब से भारत की राजनीति में प्रवेश किया है, तब से वे सुर्खियों में रही हैं.

कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने और फिर प्रधानमंत्री बनने से इनकार करने के बाद, मीडिया, फ़िल्म जगत और जनता में उनकी ज़िंदगी के बारे में दिलचस्पी बढ़ी है.

कमला और बवंडर जैसी चर्चित फिल्में बना चुके फिल्मकार जगमोहन मूंदड़ा ने पिछले साल बीबीसी को बताया था कि उनकी फ़िल्म राशिद क़िदवई की लिखी सोनिया गाँधी नामक किताब पर आधारित है.

उन्होंने बीबीसी से कहा था, "मैने पाया कि सोनिया की जिंदगी विडंबनाओं से भरी है. भाग्य ने उन्हें हमेशा उधर धकेला जिधर वह नहीं जाना चाहती थीं. वह एक आम औरत की जिंदगी जीना चाहती थीं. लेकिन जब भाग्य की चुनौतियां सामने आईं तो उन्होने डटकर मुकाबला किया."

हालांकि, बीबीसी से बातचीत में जगमोहन मूंदड़ा ने फ़िल्म के संदर्भ में अपने किसी राजनीतिक झुकाव से इनकार किया था लेकिन कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उसे फ़िक्र है कि फ़िल्म में ग़लतियाँ हो सकती हैं.

जगमोहन मूंदड़ा ने फ़िलहाल इस क़ानूनी नोटिस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पूर्वा पराग सोनिया की भूमिका मेंसोनिया फ़िल्मी पर्दे पर
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के जीवन पर बन रही फ़िल्म को लेकर विवाद.
सोनिया गाँधीसोनिया शीर्ष पर
सोनिया गाँधी बिज़नेस वीक की एशिया के 25 सितारों की सूची में शीर्ष पर हैं.
पूर्वा परागासोनिया बनने की तैयारी
पूर्वा पराग फ़िल्म में सोनिया गाँधी की भूमिका के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
उर्मिला, अंतरा और अब निशा
19 अगस्त, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>