|
उर्मिला, अंतरा और अब निशा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उर्मिला मातोंडकर, अंतरा माली और निशा कोठारी में क्या बात समान है? वह यह कि रामगोपाल वर्मा तीनों के ही गॉडफ़ादर कहे जाते हैं. आप कहेंगे कि निशा कोठारी कौन? तो हम बता दें कि यह दिल्ली की युवती बॉलीवुड में तेज़ी से अपने पैर जमाती जा रही है और दर्शक उसे 'सरकार' में एक छोटे से रोल में देख भी चुके हैं. अब रामगोपाल वर्मा उसे हीरोइन के तौर पर रुपहले परदे पर पेश करने का इरादा रखते हैं और उनकी आने वाली फ़िल्म 'गो' में निशा ही मुख्य किरदार निभा रही हैं. निशा इससे पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपनी क़िस्मत आज़मा चुकी हैं और उनके कई म्यूज़िक वीडियो भी रिलीज़ हो चुके हैं. निशा एक तमिल फ़िल्म में काम कर रही थीं जब उनकी मुलाक़ात रामगोपाल वर्मा से हुई और उन्होंने पहली नज़र में ही रामू को प्रभावित कर दिया. वह रामू ही थे जिन्होंने प्रियंका कोठारी को निशा कोठारी का नाम दिया. शायद इसलिए क्योंकि एक इंडस्ट्री में एक ही प्रियंका काफ़ी हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * गायक अभिषेक अभिषेक बच्चन को अपने पिता से उत्तराधिकार में सिर्फ़ उनकी क़द काठी ही नहीं मिली है, और भी कुछ मिला है.
मेरे अंगना में...और फिर रंग बरसे...से अपनी गायिकी के जौहर दिखाने वाले अमिताभ के सुपुत्र ऋतुपर्णो घोष की बांग्ला फ़िल्म 'अंतरमहल' में एक मैथिली गीत गा कर अपने सुरों का जादू जगा चुके हैं. लेकिन अपनी आने वाली फ़िल्म 'ब्लफ़ मास्टर' में वह पहली बार एक हिंदी गीत को स्वर दे रहे हैं. रमेश सिप्पी के निर्देशन वाली इस फ़िल्म में विशाल-शेखर ने कई मशहूर, लोकप्रिय गानों को नए अंदाज़ में ढाला है. अभिषेक भी ऐसे ही किसी पुराने गाने को अपनी आवाज़ दे रहे हैं. हो सकता है वह गीत कभी उनके पिता पर ही फ़िल्माया गया हो. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * दिलकश विदेशी नज़ारे ऑस्ट्रेलिया के ख़ूबसूरत इलाक़ो का नज़ारा करना हो तो 'सलाम नमस्ते' एक अच्छा मौक़ा उपलब्ध कराएगी.
यशराज फ़िल्म्स की यह महत्वाकांक्षी फ़िल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें सैफ़ अली ख़ान और प्रीति ज़िंटा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. दोनों ने चौथी बार किसी फ़िल्म में साथ काम किया है. फ़िल्म के निर्देशक हैं सिद्धार्थ राज आनंद जो 'हमतुम' में कुणाल कोहली के सहायक निर्देशक थे. एक और प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं अरशद वारसी और उनकी प्रेमिका बनी हैं ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री तानिया ज़ाएटा. फ़िल्म की कहानी के बारे में अभी प्रेस को बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है लेकिन राइ समुद्र तट पर फ़िल्माया गया एक डांस सीन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दृश्य में साठ डांसरों ने हिस्सा लिया है और कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म का एक बेहतरीन हिस्सा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||