|
जसपाल राणा: शूटिंग से ‘शूटिंग’ की ओर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा जल्द ही रूपहले परदे पर दिखेंगे. इन दिनों वो मसूरी की वादियों में एक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं. सुंदर पहाड़ी नज़ारों के बीच जसपाल राणा को खेतों में हल चलाते देखकर एक बार को कोई भी चौंक जाएगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में धाक जमाने वाले जसपाल का यहाँ खेत-खलिहानों में क्या काम? तो इसका जवाब ये है कि यहां कोई शूटिंग कॉन्टेस्ट नहीं बल्कि वीडियो एलबम तिरंगा की ‘शूटिंग’ चल रही है. जसपाल इस एलबम में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं. बंदूक से निशाना लगाते-लगाते ये अचानक कैमरे के सामने कैसे आ गए? ये पूछे जाने पर जसपाल कहते हैं कि,'' मैंने इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई थी, ये महज एक संयोग था. इस एलबम के निर्देशक मेरे पास प्रस्ताव लेकर आए, मैंने विषय देखा,ये मुझे अपने दिल के क़रीब लगा और मैंने हां कर दी.'' दूसरी शूटिंग जसपाल का कहना है कि वो इस काम को एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं,'' जहां निशानेबाजी में सबकुछ अपने ऊपर निर्भर करता है वहीं फ़िल्म बनाना एक टीम वर्क है.'' इस एलबम में छह गाने हैं जिसमें जसपाल अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके निर्देशक बलराज नेगी का कहना है कि,''उन्होंने जसपाल का चुनाव इसलिए किया क्योंकि वो एक य़ूथ आइकन हैं, एक रोल मॉडल हैं जिसने देश का सिर ऊंचा किया है.'' क़रीब पंद्रह साल के अपने कैरियर में जसपाल ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में तीस से ज्यादा पदक जीते हैं. ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने खेल के मैदान से रूपहले परदे की ओर रूख किया हो बल्कि इसके पहले भी संदीप पाटील और अजय जडेजा जैसे दिग्गजों ने यहां अपना भाग्य आजमाया है. ये अलग बात है कि इनमें से कोई भी रूपहले परदे पर अपनी कोई विशेष छाप नहीं छोड़ पाया. जसपाल कहते हैं कि,'' वो हकीकत से वाकिफ़ हैं और मेरा पहला प्यार हमेशा निशानेबाजी ही बना रहेगा.'' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||