|
पिच छोड़कर परदे पर आएँगे शोएब? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर तय नहीं कर पा रहे हैं कि बॉलीवुड से जुड़ने का प्रस्ताव स्वीकार करें या फ़िल्म स्टार बनने का मौक़ा हाथ से जाने दें. बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में शोएब ने माना कि फ़िल्म का ऑफर पाकर वो भावविभोर और आनंदित महसूस कर रहे हैं. महेश भट्ट की प्रस्तावित फ़िल्म का नाम सुनते ही वो खिलखिला कर हँस पड़े और बोले, "गैंगस्टर.. ये तो नाम ही ख़तरनाक है, मुझे तो डर लग रहा है." ये पूछने पर कि क्या महेश भट्ट को पाकिस्तान से ख़ाली हाथ लौटना पड़ेगा, शोएब कहते हैं, "नहीं, नहीं ख़ूब ख़ातिर करेंगे, अच्छा अच्छा खाना खिलाएँगे. उन्हें आने तो दीजिए, उनकी बात सुनूँगा और देखूँगा उनके मन में क्या है, फिर तय करूँगा." रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, "मैंने अभी उन्हें हाँ या नहीं में कोई जवाब नहीं दिया है, पता नहीं कल क्या हो." शोएब इस बात से भी ख़ुश हैं कि बॉलीवुड के एक जाने माने फ़िल्मकार की नज़र में वो एक अच्छे एक्टर भी बन सकते हैं. शोएब ने बताया कि वो सचमुच पसोपेश में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें लेकिन एक बात वो बिल्कुल स्पष्ट रूप में कहते हैं और वो ये कि फ़िलहाल तो क्रिकेट ही उनकी प्राथमिकता है. शोएब ने बीबीसी हिंदी के साप्ताहिक कार्यक्रम खेल और खिलाड़ी में हिस्सा लेते हुए कहा, "कम से कम अगले तीन साल तक तो मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहने वाला है." शोएब इस साल के काउंटी सत्र में खेलने की तैयारी कर रहे हैं जहाँ वो वूर्सटरशर की तरफ़ से खेलने वाले हैं. शोएब कहते हैं कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए वो पाकिस्तानी टीम में वापसी ज़रूर करेंगे. वो कहते हैं, "मेरा ध्यान फ़िलहाल चार मुक़ाबलों पर है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सुपर सीरीज़ जिसमें मुझे वर्ल्ड इलवन की टीम में रखा गया है, फिर इंग्लैंड और भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और फिर एशिया कप." अपनी फ़िल्मों में पाकिस्तान के कई कलाकारों को काम दे चुके महेश भट्ट अगले सप्ताह अपनी स्क्रिप्ट लेकर पाकिस्तान जा रहे हैं. महेश भट्ट ने अपनी फ़िल्म साथी में पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेटर मोहसिन ख़ान को मौक़ा दिया था. दौरा शोएब अख़्तर को भूमिका के लिए मनाने पाकिस्तान जा रहे महेश भट्ट को उम्मीद है कि वे शोएब उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे.
महेश भट्ट की फ़िल्म गैगस्टर एक अंडरवर्ल्ड डॉन के बारे में है जिसे उसकी प्रेमिका धोखा देती है. निर्माता महेश भट्ट और निर्देशक अनुराग बोस का मानना है कि शोएब अख़्तर में वो सारी ख़ूबियाँ मौजूद हैं, जो उन्हें इस भूमिका के लिए चाहिए. शोएब अख़्तर को वेस्टइंडीज़ जाने वाली पाकिस्तानी टीम से नहीं चुना गया है. हाल ही में वे एक विज्ञापन में भी दिखे हैं. जो आजकल भारत में दिखाई जा रही है. महेश भट्ट ने बताया कि जब उन्होंने शोएब से इस बारे में बात की तो पहले उन्हें आश्चर्य हुआ लेकिन बाद में वे कहानी सुनने को राज़ी हो गए. महेश भट्ट अपनी फ़िल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लेने के कारण चर्चा में रहते हैं. हाल ही में आई उनकी फ़िल्म नज़र में भी एक पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने काम किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||