|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट की ओर आना चाहता हूँ: जडेजा
क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के जमाने के बाद बॉलीवुड की रंग-बिरंगी दुनिया में हाथ आज़मानेवाले अजय जडेजा एक बार फिर क्रिकेट की तरफ़ रूख़ करना चाहते है. जडेजा पर तीन साल पहले मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें क्रिकेट खेलने से मना कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनपर पाँच साल तक खेलने के लिए पाबंदी लगा दी थी जिसे जडेजा ने अदालत में चुनौती दी थी. इस साल अप्रैल में दिल्ली हाइकोर्ट ने उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी. जडेजा ने इस बीच फ़िल्मनगरी मुंबई का रूख़ कर लिया था और इस बीच दो फ़िल्मों में काम भी कर लिया. फ़िल्म 'खेल' में जडेजा सनी देओल, सुनील शेट्टी और सेलिना जेटली के साथ काम कर रहे हैं.
वैसे उनका मामला अदालत से अभी बाहर नहीं आ सका है क्योंकि बीसीसीआई ने दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. मगर जडेजा ने बताया कि इसकी परवाह ना कर वे प्रैक्टिस कर रहे हैं. जडेजा रणजी ट्रॉफ़ी में अपनी पुरानी टीम जम्मू कश्मीर की तरफ़ से खेलना चाहते हैं. अनुभव 32 साल के जडेजा के कहना था कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है और हमेशा रहेगा.
उन्होंने कहा कि असली 'हीरो' तो वे हैं जो क्रिकेट के मैदान पर होते हैं. जडेजा ने कहा, "क्रिकेट मैदान पर आपको फ़िल्मों की तरह अपने शॉट्स बेहतर करने के लिए दोबारा मौक़ा नहीं मिलता." उन्होंने बताया कि फ़िल्मों में वे इसलिए गए क्योंकि प्रतिबंध के कारण वे खेल नहीं सकते थे. वैसे फ़िल्मों की दुनिया को एक अच्छा अनुभव बताते हुए जडेजा ने कहा कि उन्होंने इसका पूरा लुत्फ़ उठाया. उन्होंने कहा, "अभिनय से तो मैं वैसे नहीं जुड़ा था मगर विज्ञापनों में काम करने के कारण मुझे कैमरे और लाइटों के सामने रहने का अभ्यास था." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||