|
विक्टोरिया ने किताब ना पढ़ी तो क्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विक्टोरिया बेकम कहती हैं कि उन्होंने पूरी ज़िंदगी में कोई किताब नहीं पढ़ी. विक्टोरिया बेकम, जो इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान डेविड बेकम की पत्नी होने के साथ-साथ जानी-मानी पॉप गायिका भी हैं, स्पाइस गर्ल ग्रुप की सदस्य रह चुकी हैं. पिछले दिनों स्पेन के एक पत्रकार से उन्होंने कहा,"मैंने अपने पूरे जीवन में कोई किताब नहीं पढ़ी. मेरे पास समय नहीं है." वे कहती हैं," समय होता भी है तो मैं संगीत सुनना पसंद करती हूँ. वैसे फ़ैशन पत्रिकाओं की मैं दीवानी हूँ." लेकिन विक्टोरिया अगर किताब नहीं पढ़ती हैं तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ा? ब्रिटेन में हुआ एक शोध कहता है कि हर चार में से एक व्यक्ति ये कहता है कि किताबों में उसकी दिलचस्पी नहीं. एक तेल कंपनी के लिए काम करनेवाले 51 वर्षीय रॉब कॉक्स ऐसे ही व्यक्ति हैं. वे कहते हैं,"मुझे लगता है कि ज़िंदगी कल्पना लोक से अधिक सुंदर होती है. मैं ख़ूब घूमता हूँ, कई लोगों से मिलता हूँ". चिंता ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय विभाग ने किताबों के बारे में शोध किया और पाया कि लगभग एक चौथाई लोगों ने पिछले 12 महीनों में कोई किताब नहीं पढ़ी. बल्कि 16 साल से 24 साल की उम्र के तो लगभग आधे लोगों ने किताब को हाथ नहीं लगाया. ब्रिटेन सरकार की नेशनल रीडिंग कैम्पेन की निदेशक जूलिया स्ट्रॉंग का कहना है कि पढ़ने की आदत बहुत छोटी उम्र में ही बनती है. वे कहती हैं,"बच्चे वही करने की कोशिश करते हैं जो आप करते हैं, अगर आप ऐसे घर से नहीं आते जहाँ लोग पढ़ते हों, या आपने अगर बचपन में किताबें नहीं पढ़ीं तो बहुत संभव है कि आगे जाकर आपमें पढ़ने की चाह ना हो". साथ ही वो कहती हैं कि कुछ लोग जो ये कहते हैं कि किताब पढ़ने से वे किताबी कीड़े बन जाएँगे, वह भी ग़लत है. जूलिया बताती हैं,"ये बस उन लोगों के लिए एक बहाना है जो पढ़ने में बहुत अच्छे नहीं होते". बिक्री बढ़ी जूलिया किताबों के महत्व पर कहती हैं,"किताबें पढ़ने से आपमें रचनात्मकता आती है, समझ बढ़ती है और आपका विश्वास बढ़ता है. अगर जीवन का मतलब केवल पत्रिकाएँ पलटते रहना है तो फिर ये तो सही नहीं है". वैसे लोग भले ही पढ़ना कम कर रहे हों, ब्रिटेन में किताबों की बिक्री अच्छी-ख़ासी हो रही है. पिछले पाँच वर्षों में किताबों की बिक्री 19 प्रतिशत ऊपर चली गई हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||