BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 मार्च, 2005 को 04:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस को सुधारने के लिए किताबें
पुलिस अधिकारी
अपराध के मामले में मैक्सिको बहुत बदनाम शहर है
दुनिया भर में अपराध की राजधानी के रुप में मशहूर मैक्सिको सिटी में पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि या तो वे हर महीने एक किताब पढ़ें या फिर अपना प्रमोशन भूल जाएँ.

शहर के मेयर ने यह योजना लागू की है और वे मानते हैं कि इससे अधिकारियों के कामकाज में सुधार होगा.

आमतौर पर माना जाता है कि मैक्सिको की पुलिस भ्रष्ट, अक्षम और आलसी है.

मेयर लुईज सांचेज़ का मानना है कि यदि पुलिसकर्मियों का साहित्यिक स्तर बढ़ाया जाए तो उनके काम का स्तर भी ऊपर उठेगा.

तो अब मैक्सिको पुलिस के सिपाहियों को अपने साथ पिस्तौल और हथकड़ी के साथ किताबें भी लेकर घूमते दिखाई देंगे.

मेयर कहते हैं कि 1,110 पुलिसकर्मी इस योजना के सहारे बेहतर अधिकारी और इंसान बन सकेंगे.

पुलिसकर्मियों को जो किताबें पढ़ने की सिफ़ारिश की गई है उनमें डॉन केहोटे, लैबरिन्थ ऑफ़ सॉलिट्यूड और लिटिल प्रिंस शामिल हैं.

इसमें समस्या एक ही है कि पुलिसकर्मियों में से कई अर्ध शिक्षित हैं और 20 प्रतिशत लोग कभी प्राइमरी स्कूल से आगे गए ही नहीं.

लेकिन मेयर का कहना है कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता और पढ़ने की शर्त से किसी को छुटकारा नहीं मिल सकेगा.

ये जानने के लिए कि उन्होंने किताबें पढ़ी या नहीं उनकी समय समय पर परीक्षा ली जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>