BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अगस्त, 2007 को 08:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फोर्ब्स ने माना मायावती का लोहा
मायावती प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखी जा रही हैं
दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का नाम पहली बार शामिल हो गया है.

पत्रिका का कहना है कि "मायावती भारत की राइजिंग स्टार हैं और वे बहुत तेज़ी से सत्ता के शीर्ष पर पहुँचने में जुटी हुई हैं."

फोर्ब्स ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्रणों और दलितों का गठबंधन बनाने और उसे सफलता दिलाने के उनके राजनीतिक कौशल की जमकर प्रशंसा की है.

फोर्ब्स ने मायावती के बारे में लिखा है, "वे देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद का सफ़र तय करने के लिए कटिबद्ध दिख रही हैं."

इस सूची में वे 59वें नंबर पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के ठीक बाद हैं.

दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में भारत की सोनिया गांधी, इंदिरा नूई और उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ भी हैं.

 मायावती भारत की राइजिंग स्टार हैं और वे बहुत तेज़ी से सत्ता के शीर्ष पर पहुँचने में जुटी हुई हैं
फ़ोर्ब्स पत्रिका

प्रतिष्ठित व्यावसायिक पत्रिका फोर्ब्स हर साल यह लिस्ट जारी करती है, पिछले साल इस सूची में छठे नंबर पर रहीं सोनिया गांधी अब 21वें नंबर पर आ गई हैं जबकि इंदिरा नूई दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर जा पहुँची हैं.

इस गिरावट के बावजूद सोनिया गांधी को इस सूची में हिलेरी क्लिंटन (28वें नंबर पर), मिलिंडा गेट्स (40वें नंबर पर) और लॉरा बुश (44वें नंबर पर) से काफ़ी ऊपर हैं.

बायोकॉन नाम की जैव रसायन बनाने वाली कंपनी की मालकिन किरण मजूमदार शॉ पहली बार इस सूची में जगह बना पाई हैं और वे 99वें नंबर पर हैं.

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस सूची में सबसे ऊपर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल हैं.

शक्तिशाली महिलाओं की सूची उनकी दौलत, उनकी सार्वजनिक छवि और उनके असर-रसूख़ के आधार पर तैयार की जाती है.

इस लिस्ट में पहले दस स्थानों पर अमरीकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस सहित छह अमरीकी महिलाएँ हैं.

इस लिस्ट में तीन महिलाएँ भारतीय नागरिक हैं--सोनिया गांधी, मायावती और किरण मजूमदार शॉ, जबकि इंदिरा नूई भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
विपक्ष ने जताई मायावती से हमदर्दी
12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
दलित की बेटी के ख़िलाफ़ साज़िश
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'टाइम' का चेहरा बनीं ऐश्वर्या
20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
सोनिया गांधी से आगे इंदिरा
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>