BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 मार्च, 2009 को 07:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लालू-पासवान ने मिलाए हाथ
लालू यादव और रामविलास पासवान
राज्य की 25 सीटों पर लालू की पार्टी और 12 सीटों पर पासवान की पार्टी चुनाव लड़ेगी
कई दिनों के कयास और अटकलों को विराम देते हुए मंगलवार को लालू प्रसाद और रामविलास पासवान ने मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

दोनों नेता और उनकी पार्टी अब आगामी आम चुनावों के दौरान मिलकर मैदान में उतरेंगे.

समझौते के तहत राज्य की 25 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और 12 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे.

इस समझौते की घोषणा दोनों नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में की.

लालू प्रसाद ने इस समझौते और सीटों के बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों दलों ने कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ दी हैं और उन सीटों पर वे अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.

लालू प्रसाद ने कहा, "दोनों पार्टियों के बीच यह समझौता किसी कमज़ोरी या बाध्यता के कारण नहीं है बल्कि यह समझौता समय की पुकार है और सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ने की ज़रूरत है."

लालू प्रसाद ने यह भी घोषणा की कि दोनों ही दलों का तीसरे मोर्चे से कोई लेना-देना नहीं है और दोनों ही यूपीए के साथ खड़े हैं.

विरोध के स्वर

लालू प्रसाद, राजद
 दोनों पार्टियों के बीच यह समझौता किसी कमज़ोरी या बाध्यता के कारण नहीं है बल्कि यह समझौता समय की पुकार है और सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ने की ज़रूरत है

लालू प्रसाद यह भी दोहराने से नहीं चूके कि इस गठबंधन के लिए पार्टी में जो लोग तैयार नहीं है और जो विद्रोह करेंगे, उन्हें पार्टी से बाहर जाना होगा.

पर इस प्रेस कांफ्रेंस के कुछ ही देर बाद दोनों ही पार्टियों से बगावत से सुर सुनाई देने लगे हैं.

लालू प्रसाद के साले और राजद के नेता साधु यादव ने साफ़ तौर पर टिकटों की खरीद फ़रोख़्त का आरोप लगाते हुए कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे चाहे पार्टी टिकट दे या न दे.

उधर लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक नेता और राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने भी कहा है कि रामविलास पासवान और लालू प्रसाद का अल्पसंख्यक प्रेम झूठ का तानाबाना है.

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही दल अल्पसंख्यकों की राजनीति करते हैं पर उन्हें सही प्रतिनिधित्व नहीं देते.

कांग्रेस के लिए दोनों दलों ने तीन सीटें छोड़ी हैं पर कांग्रेस राज्य में नौ सीटों की मांग करती रही है.

सीटों का बंटवारा

दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के मुताबिक मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, छपरा, भागलपुर, मुंगेर, पटना शहर, जहानाबाद, गया, खगड़िया सहित 25 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मैदान में होंगे.

वहीं हाजीपुर, समस्तीपुर, नवादा, आरा, मुजफ़्फ़रपुर, बेगूसराय, नालंदा, कटिहार, अररिया सहित 12 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मैदान में होंगे.

समझौते के बारे में बताते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि उन्होंने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी के लिए समझौते से पहले 16 सीटों की माँग की थी पर 12 पर सहमति बन गई है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि दोनों पार्टियाँ झारखंड में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि वहाँ किसे कितनी सीटें मिलनी है, इसपर उन्होंने साफ़ तौर पर कुछ बताने से इनकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सपा से गठबंधन की संभावना बरक़रार'
09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सरकार बचाने की कोशिश में बीजेडी
08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
बीजेडी और बीजेपी का गठबंधन टूटा
07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>